नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ऑपरेशन सिंदूर से डरे अलकायदा ने दी गीदड़ भभकी

भारत की निर्णायक एयरस्ट्राइक ने न सिर्फ आतंक के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया, बल्कि जेहादी संगठनों की नींद भी उड़ा दी है। बुधवार तड़के भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और POK में 9 आतंकवादी अड्डों को तबाह करने के...
03:20 PM May 08, 2025 IST | Sunil Sharma

भारत की निर्णायक एयरस्ट्राइक ने न सिर्फ आतंक के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया, बल्कि जेहादी संगठनों की नींद भी उड़ा दी है। बुधवार तड़के भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और POK में 9 आतंकवादी अड्डों को तबाह करने के बाद, कुख्यात आतंकी संगठन अलकायदा ने गीदड़ भभकी दी है। अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर की निंदा करते हुए इसे "इस्लाम और मुसलमानों पर हमले" की तरह पेश किया है। AQIS ने सीधे तौर पर जेहाद का एलान करते हुए कहा कि यह युद्ध अब पूरे उपमहाद्वीप के मुसलमानों की जिम्मेदारी बन गया है।

अलकायदा ने कहा, "अब जेहाद अनिवार्य है"

पाकिस्तान में मौजूद आतंकी समूहों के खिलाफ भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल पाकिस्तान की हरकतों को सबके सामने उजागर कर दिया वरन दुनिया भर के इस्लामिक आतंकी संगठनों में भी खौफ फैल गया है। अलकायदा ने एक बयान जारी करते हुए कहा है — "भारत की भगवा सरकार द्वारा की गई बमबारी इस्लाम और मुसलमानों पर खुला युद्ध है। अब समय आ गया है कि उपमहाद्वीप के सभी मुसलमान इस ज़ुल्म के खिलाफ जेहाद में शामिल हों।" आतंकी संगठन ने इस संघर्ष को धर्म और आस्था की लड़ाई बताया और युवाओं को भावनात्मक रूप से उकसाने की कोशिश की। अलकायदा ने अपने बयान को धार्मिक युद्ध का रूप देते हुए इसे एक “पवित्र कर्तव्य” बताया।

ऑपरेशन सिंदूर बना आतंकी संगठनों की बेचैनी की वजह

भारत की ताजा कार्रवाई, जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है, ने पाकिस्तान में छिपे आतंक के अड्डों को निशाना बनाकर यह साफ संदेश दिया है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा। जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को निशाना बनाने के बाद भारत की यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक मोड़ पर मानी जा रही है। इस कार्रवाई से आतंकी संगठनों में खलबली मच गई है। AQIS द्वारा जारी बयान इसी बौखलाहट का परिणाम है।

भारत के खिलाफ दशकों से जारी जहर उगलने की रणनीति

अलकायदा द्वारा जारी किए गए बयान में भारत पर वर्षों से “इस्लाम और मुसलमानों पर अत्याचार” करने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि भारत ने यह युद्ध सिर्फ पहलगाम की घटना से नहीं, बल्कि दशकों से छेड़ रखा है। मोदी सरकार एक सांस्कृतिक, वैचारिक और राजनीतिक युद्ध छेड़े हुए है, जिसका मकसद इस्लाम को मिटाना है। यह बयान न केवल भड़काऊ है, बल्कि यह बताता है कि भारत की सख्त कार्रवाई ने वाकई आतंक की कमर तोड़ दी है।

आतंकवाद के मुद्दे पर भारत नहीं करेगा समझौता

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह आतंकवाद पर अब नर्मी नहीं, निर्णायक हमला करेगा। अलकायदा जैसी आतंकी ताकतों का यह बौखलाया हुआ बयान इस बात का सबूत है कि भारत की रणनीति सही दिशा में है। इस तरह के उकसावे भरे बयान भले ही कुछ कट्टरपंथियों को भड़काएं, लेकिन देश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और भारत अपनी संप्रभुता से कोई समझौता नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें:

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर ने लश्कर का मुख्य ठिकाना नष्ट किया, जहां कसाब-हेडली को दी जाती थी ट्रेनिंग और लादेन करता था फंडिंग

Operation Sindoor: भारतीय विमानों को गिराने का सबूत पूछा.. तो सक बका कर क्या बोल गया ख्वाजा आसिफ़?

Operation Sindoor: कर्नल सोफिया कुरैशी...., पाकिस्‍तान की पोल खोलने वाली महिला अधिकारी, जानिए उनकी कहानी

Tags :
al qaeda india jihad threatal qaeda india pakistan attackal qaeda india pakistan operation sindooral qaeda india threatindia pakistan strike al qaedaOperation Sindooroperation sindoor al qaeda indiaअलकायदा भारत धमकीअलकायदा भारत पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूरऑपरेशन सिंदूरभारत पाकिस्तान हमला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article