नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अमेरिका में भारतीय छात्रों की बढ़ती मुश्किलें, ट्रैफिक चालान जैसी मामूली वजहों से वीजा हो रहा कैंसिल

AILA की 17 अप्रैल को आई रिपोर्ट में कुल 327 मामलों का जिक्र किया गया है, जहां छात्रों के वीजा रद्द हुए या उनके SEVIS रिकॉर्ड बंद कर दिए गए। हैरानी की बात ये है कि इनमें से करीब 50% छात्र भारतीय हैं।
03:39 PM Apr 19, 2025 IST | Sunil Sharma
AILA की 17 अप्रैल को आई रिपोर्ट में कुल 327 मामलों का जिक्र किया गया है, जहां छात्रों के वीजा रद्द हुए या उनके SEVIS रिकॉर्ड बंद कर दिए गए। हैरानी की बात ये है कि इनमें से करीब 50% छात्र भारतीय हैं।

अमेरिका में पढ़ाई का सपना लेकर जाने वाले हजारों छात्रों के लिए एक नई चिंता सामने आई है। हाल ही में अमेरिकन इमिग्रेशन लॉयर्स एसोसिएशन (AILA) की रिपोर्ट ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है—छोटे-मोटे कानूनी उल्लंघनों की वजह से सैकड़ों छात्रों के वीजा कैंसिल हो रहे हैं, और सबसे ज्यादा असर भारतीय छात्रों पर पड़ रहा है।

वीजा रद्द और OPT पर करियर पर ब्रेक

इस रिपोर्ट के मुताबिक, जिन छात्रों के वीजा रद्द हुए हैं, उनमें से बड़ी संख्या में वे छात्र हैं जो OPT (Optional Practical Training) के तहत अमेरिका में अस्थायी रूप से काम कर रहे थे। जब SEVIS (Student and Exchange Visitor Information System) रिकॉर्ड बंद हो जाता है, तो वे अपनी नौकरी भी नहीं जारी रख सकते। जो छात्र अब भी कॉलेज में हैं, उनकी स्थिति थोड़ी बेहतर होती है, लेकिन जिन्होंने हाल ही में ग्रेजुएशन किया है, उनके लिए स्थिति को सुधारना लगभग नामुमकिन हो जाता है।

50% मामले भारतीय छात्रों के

AILA की 17 अप्रैल को आई रिपोर्ट में कुल 327 मामलों का जिक्र किया गया है, जहां छात्रों के वीजा रद्द हुए या उनके SEVIS रिकॉर्ड बंद कर दिए गए। हैरानी की बात ये है कि इनमें से करीब 50% छात्र भारतीय हैं। इसके बाद चीन (14%), दक्षिण कोरिया, नेपाल और बांग्लादेश के छात्र भी इस लिस्ट में हैं।

जुर्माना या ट्रैफिक चालान बना वीजा संकट की वजह

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इनमें से ज़्यादातर मामलों में छात्र कोई बड़ा अपराध नहीं, बल्कि मामूली ट्रैफिक नियम तोड़ने या पार्किंग टिकट जैसे कारणों से फंसे। सिर्फ दो मामलों में किसी राजनीतिक गतिविधि से जुड़ी बात सामने आई है। बाकियों में या तो आरोप खत्म हो गए या छात्रों को निर्दोष पाया गया—इसके बावजूद उनके वीजा रद्द कर दिए गए।

भारत बना अमेरिका का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय छात्र बाजार

2023-24 के शैक्षणिक साल में अमेरिका में 3.32 लाख भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, और इनमे से करीब 97,556 छात्र OPT प्रोग्राम में हैं। इस प्रोग्राम के तहत छात्र पढ़ाई के बाद कुछ समय के लिए अमेरिका में काम कर सकते हैं। लेकिन अब ये कानूनी पेचिदगियां उनका करियर और भविष्य दोनों खतरे में डाल रही हैं।

बिना चेतावनी, सीधे कार्रवाई!

AILA ने इस बात पर भी जोर दिया है कि इन मामलों में कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं हैं। कई छात्रों को बिना किसी नोटिस के उनके वीजा या रिकॉर्ड से संबंधित गंभीर कार्रवाई का सामना करना पड़ा। इससे ना सिर्फ उनका शैक्षणिक करियर, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य और भविष्य की योजनाएं भी प्रभावित हो रही हैं।

क्या करना चाहिए छात्रों को?

अमेरिका में लगातार बदल रही परिस्थितियों में अगर आप या आपके जानने वाले छात्र अमेरिका में पढ़ाई या OPT पर हैं, तो उन्हें बेहद सावधान रहने की जरूरत है। इमिग्रेशन लॉयर्स के अनुसार निम्न बातों को फॉलो कर वे किसी भी परेशानी से बच सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

सोरोस की फंडिंग और USAID का 8 करोड़ का कनेक्शन: ED ने खोला बड़ा राज

Donald Trump Wealth: डोनाल्ड ट्रम्प की संपत्ति एक साल में डबल! खराब दौर से कैसे लौटे ट्रम्प के अच्छे दिन?

US China Tariff War: चीन पर अब लगेगा 245% टैरिफ, पूरी दुनिया में बढ़ी टेंशन; जानिए वजह

Tags :
American Visaindian student us visa delaysIndian student visa problems in USAIndian students in AmericaIndian students US visa revocation 2025US VisaUS visa issues for Indian studentsअमेरिका में भारतीय छात्र गिरफ्तारभारतीय छात्रों के यूएस वीजा रद्दभारतीय छात्रों के लिए यूएस वीजा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article