सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारतीय सेना का दूसरा प्रहार, नीलम घाटी में पाकिस्तान को करारा जवाब
भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक ने आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर पाकिस्तान को झकझोर कर रख दिया है। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती — सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत ने एक और रणनीतिक हमला कर पड़ोसी देश को अंदर तक हिला दिया। पाकिस्तानी मीडिया और सेना के हवाले से खबर आई है कि इंडियन एयरफोर्स ने नीलम घाटी स्थित नौसेरी डैम को निशाना बनाकर बमबारी की। ये वही इलाका है, जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आता है और जहां से बिजली उत्पादन भी होता है। इस कार्रवाई ने पाकिस्तान को आर्थिक और सामरिक दोनों स्तरों पर बड़ा झटका दिया है।
आतंक के अड्डों पर कहर बनकर टूटी भारतीय सेना
सर्जिकल स्ट्राइक के तहत भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में लगभग सौ से अधिक आतंकियों की मौत हुई है। हमले में जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 एवं हिजबुल मुजाहिद्दीन के 2 ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए हैं। इन संगठनों के आतंकी भारत में बड़े हमले की तैयारी में थे। भारत ने साफ संदेश दिया है — "जहां से आतंक निकलेगा, वहीं खत्म किया जाएगा।"
नौसेरी डैम पर हमला: रणनीति के नए आयाम
पाकिस्तान ने दावा किया है कि रात करीब 2 बजे इंडियन एयरफोर्स ने नौसेरी डैम पर बम गिराए, जिससे बांध को भारी नुकसान पहुंचा है। यह बांध नीलम नदी पर बना है और इससे बिजली उत्पादन किया जाता है। इस हमले से पाकिस्तान की इंफ्रास्ट्रक्चर और ऊर्जा आपूर्ति दोनों पर गहरा असर पड़ा है। पाकिस्तान की सेना ने इसे अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन बताया है, लेकिन भारत की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
पिछली स्ट्राइक्स का इतिहास
यह पहला मौका नहीं है जब भारत ने सीमा पार सर्जिकल स्ट्राइक की हो। इससे पहले 2016 (उरी) में हुई स्ट्राइक में करीब 250 आतंकियों का सफाया हुआ था, जबकि 2019 (बालाकोट) में हुई एयरस्ट्राइक में 300 से अधिक आतंकी मारे गए थे। हर बार भारत ने अपने जवानों के खून का बदला लिया — स्पष्ट, सटीक और साहसी कार्रवाई के साथ। कुल मिलाकर भारत ने एक बार फिर दुनिया को बता दिया है कि वो अब सिर्फ हमलों का शिकार नहीं बनेगा, बल्कि उनका करारा जवाब भी देगा। चाहे वो आतंकी ठिकानों पर हो या दुश्मन की सामरिक शक्ति पर — भारत अब हर स्तर पर तैयार है।
यह भी पढ़ें:
Operation Sindoor: कर्नल सोफिया कुरैशी, पाकिस्तान की पोल खोलने वाली महिला अधिकारी, जानिए उनकी कहानी
Operation Sindoor: अब भारत ने आतंकी ठिकानों की नई लिस्ट बनाई, पाकिस्तान को दी खुली चेतावनी