पाकिस्तान-अफगानिस्तान में नहीं बनी बात, तीसरे दौर की शांति वार्ता विफल
Afghanistan Pakistan ceasefire: पाकिस्तान-अफगानिस्तान में सीमा विवाद का कोई रास्ता निकलता दिखाई नहीं दे रहा हैं। कुछ समय पहले दोनों देशों के बीच सीमा पर जमकर हिंसक भिड़ंत हुई थी, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी। लेकिन इस बीच तुर्की ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान के युद्धविराम पर बातचीत करवाई। लेकिन अब पाकिस्तान-अफगानिस्तान पर एक बार फिर गोलीबारी की घटना हो रही हैं। जबकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शांति वार्ता का तीसरा दौर भी बेनतीजा रहा।
तीसरे दौर की शांति वार्ता भी विफल
पाकिस्तान-अफगानिस्तान में युद्धविराम को लेकर पिछले तीन दिन से शांति वार्ता चल रही थी। लेकिन अब रविवार को दोनों देशों के बीच शांति वार्ता विफल रही। दोनों देशों के प्रतिनिधि एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इस दौरान कुछ ऐसी बातें भी सामने आई, जिस पर दोनों पक्षों की तरफ से कोई सहमति नहीं बन पाई हैं। आज ये वार्ता बिना किसी समझौते के खत्म हो गई। इसके बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे पर गैर-जिम्मेदाराना रुख अपनाने का आरोप लगाया है।
लिखित समझौते पर अड़ा पाकिस्तान
बता दें पाकिस्तान-अफगानिस्तान में सीमा विवाद पर लगभग बात बन गई थी। लेकिन बताया जा रहा हैं कि अफगानिस्तान द्वारा मौखिक रूप से जिन बातों पर सहमति जताई गई, पाकिस्तान उन सभी पॉइंट्स को लिखित समझौते की मांग कर रहा था। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अब चौथे दौर की वार्ता की कोई योजना नहीं है।
काफी समय से चल रहा है सीमा विवाद
बता दें पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रिश्ते लगातार तनावपूर्ण बने हैं। पाकिस्तान का आरोप है कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार पाकिस्तानी आतंकियों पर आंख मूंदकर बैठी है। जो सीमा पार से हमले करते हैं और पाकिस्तान के भीतर विस्फोट और गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। जबकि अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार इसको लेकर पाकिस्तान पर आरोप लगाती हैं।
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात
.
