भारत और श्रीलंका पांचवां टी-20 आज, जानें मैच से जुड़ी तमाम जानकारियां...
INDW vs SLW 5th T20: भारतीय महिला टीम और श्रीलंका के बीच आज टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जाना हैं। इस सीरीज के पहले चार मैचों में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
टीम इंडिया की नज़र क्लीन स्वीप पर
इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत के साथ क्लीन स्वीप करना चाहेगी। पहले चार मैचों में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। ऐसे में अब आखिरी मैच में भी भारतीय टीम जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। जबकि दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम के पास इस सीरीज में जीत का आखिरी मौका रहेगा। तिरुवनंतपुरम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जा रही है, जिससे एक और हाई-स्कोरिंग मैच की संभावना है।कहां देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट
भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच चौथा टी20 मुकाबला 30 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम का ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी। वहीं टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले यानी शाम 6.30 बजे होगा। पांचवें मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। जबकि ऑनलाइन इस मैच स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप देखने को मिलेगी।दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11:
भारतीय महिला टीम: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष , दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी श्रीलंका महिला टीम: हासिनी परेरा, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, नीलाक्षिका सिल्वा, कौशानी नुथ्यांगना, मालशा शेहानी, रश्मिका सेववंडी, काव्या कविंदी, निमशा मदुशानी। ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर जमाया कब्जा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रनों से हराया टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम एलान, शुभमन गिल को नहीं मिली जगह Next Story


