कोलकाता में भारत और अफ्रीका की पहली भिड़ंत, जानें संभावित प्लेइंग 11 और लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

Surya Soni
Published on: 13 Nov 2025 4:05 PM IST
कोलकाता में भारत और अफ्रीका की पहली भिड़ंत, जानें संभावित प्लेइंग 11 और लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी
X
IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी। अफ्रीका की टीम पिछली बार भारत में टेस्ट सीरीज बुरी तरह हार कर गई थी। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। चलिए जानते हैं पहले टेस्ट मैच में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी..

लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

भारत और अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 14 नवंबर से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होंगे। इस मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। जबकि मोबाइल और लैपटॉप पर आप जियो हॉटस्टार ऐप के माध्यम से इस पूरी सीरीज को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर सभी मुकाबले मुफ्त में उपलब्ध रहेंगे।

अफ्रीका को 26 साल से टेस्ट सीरीज का इंतज़ार

भारत के सामने इस बार विश्व टेस्ट चैम्पियन साउथ अफ्रीका की टीम बड़ी चुनौती पेश करेगी। अफ्रीका को भारतीय सरजमीं पर पिछले 26 साल से टेस्ट सीरीज जीत का इंतज़ार है। साउथ अफ्रीका ने भारत में पहली और आखिरी टेस्ट सीरीज 1999 में जीती थी, उसके बाद टीम 5 बार भारत आई लेकिन कभी सीरीज नहीं जीत पाई। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में क्या अफ्रीका की टीम इतिहास दोहरा पाएगी या एक फिर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ेगा देखने वाली बात होगी।

जानें संभावित प्लेइंग 11...

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव। दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन माक्ररम, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डि जोर्जी, रियान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, सेनुरान मुथुस्वामी, कैगिसो रबाडा और साइमन हार्मर ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत ने फिर चटाई पाकिस्तान को धूल, 6 विकेट से दी पटखनी एशिया कप के सुपर-4 में बांग्लादेश की रोमांचक जीत, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया
Surya Soni

Surya Soni

Next Story