एशिया कप में पहली बार फाइनल में होगी भारत-पाक की भिड़ंत, टीम इंडिया का पलड़ा भारी

Surya Soni
Published on: 27 Sept 2025 4:45 PM IST
एशिया कप में पहली बार फाइनल में होगी भारत-पाक की भिड़ंत, टीम इंडिया का पलड़ा भारी
X
Asia Cup 2025 Final: एशिया कप में अब फाइनल जंग भारत और पाकिस्तान के बीच होगी। दोनों टीमों के बीच दुबई स्टेडियम में रविवार (28 सितंबर) को खिताबी भिड़ंत होगी। एशिया कप में टीम इंडिया अब तक अजेय रही है। जबकि पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन ख़ास नहीं रहा है। पाकिस्तान की टीम को भारत के सामने लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है। अब एशिया कप के फाइनल में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत को लेकर फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं।

पहली बार भारत-पाक के बीच खिताबी मुकाबला

एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी। तब से लेकर अब तक कई टीमों ने इस खिताब पर अपना कब्ज़ा जमाया हैं। लेकिन इस बार फाइनल मैच ऐतिहासिक होने जा रहा हैं। एशिया कप के 41 साल के इतिहास में भारत और पाकिस्तान की टीम पहली बार फाइनल में आमने-सामने होगी। इससे पहले दोनों टीमों ने कभी एशिया कप में आपस में फाइनल नहीं खेला था। टीम इंडिया इस मैच में पाकिस्तान को हराकर नौवीं बार एशिया कप खिताब अपने नाम करने उतरेगी।

चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एशिया कप फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई हैं। इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारत के ओपनर बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ मैच में चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने दोनों खिलाड़ियों की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि ''अभिषेक ठीक हैं और हार्दिक की शनिवार को जांच की जाएगी।''

सुपर ओवर में जीती भारतीय टीम

टीम इंडिया ने सुपर-4 का आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला। भारतीय टीम ने इस मैच को सुपर ओवर में अपने नाम किया है। श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 3 रन का लक्ष्य दिया था। भारत ने पहली गेंद पर ही 3 रन बना लिए। इससे पहले दोनों टीमों ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 202 रन बनाये थे। ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत ने फिर चटाई पाकिस्तान को धूल, 6 विकेट से दी पटखनी एशिया कप के सुपर-4 में बांग्लादेश की रोमांचक जीत, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया
Surya Soni

Surya Soni

Next Story