Friday, July 4, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जमीन से लेकर पानी और अब हवा में भी वार… पहलगाम अटैक के बाद भारत के पाक पर 9 ज़बरदस्त प्रहार!

पहलगाम हमले के बाद भारत का पाकिस्तान पर बड़ा प्रहार, बॉर्डर से एयरस्पेस तक 9 दिनों में 9 कड़े कदम उठाए, बढ़ा कूटनीतिक दबाव।
featured-img

India's reply to Pakistan: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने भारत को झकझोर दिया है। 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक कड़े कदम उठाए हैं। जमीन से लेकर पानी और अब हवा तक..हर मोर्चे पर पाकिस्तान को घेरने की रणनीति के तहत 9 दिनों में 9 बड़े फैसले लिए गए। यह सिलसिला अभी थमा नहीं है, और हर नया कदम पाकिस्तान की घुटनें टेकने की कहानी को आगे बढ़ा रहा है।

1.अटारी-वाघा बॉर्डर बंद: पाकिस्तानियों का प्रवेश रोका

23 अप्रैल को ही पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में पहला झटका देते हुए अटारी-वाघा बॉर्डर को पाकिस्तानी नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया। अब कोई भी पाकिस्तानी, चाहे उसके पास वैध वीजा हो, भारत में दाखिल नहीं हो सकता।

2.राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश

भारत ने पाकिस्तान में अपने दूतावास को अस्थायी रूप से बंद कर दिया और वहां मौजूद भारतीय अधिकारियों को वापस बुला लिया। साथ ही, भारत में मौजूद पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया।

3.SAARC वीजा छूट पर रोक

भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए SAARC वीजा छूट योजना को निलंबित कर दिया। अब पाकिस्तान के किसी भी नागरिक को इसके तहत भारत आने की अनुमति नहीं होगी।

4.सिंधु जल समझौता सस्पेंड

सबसे बड़ा झटका तब लगा जब भारत ने 1960 के सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया। यह समझौता पाकिस्तान की 80% कृषि भूमि और 24 करोड़ लोगों के लिए जल आपूर्ति का मुख्य स्रोत है। इस फैसले से पाकिस्तान के सामने पानी का गंभीर संकट खड़ा हो सकता है।

5.उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या घटाई

भारत और पाकिस्तान के उच्चायोगों में कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 कर दी गई। साथ ही, पाकिस्तानी उच्चायोग के रक्षा, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को देश छोड़ने का आदेश दिया गया।

6.डिजिटल स्ट्राइक: 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स बैन

भारत ने पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा रोकने के लिए शोएब अख्तर, आरज़ू काज़मी और सैयद मुज़म्मिल शाह समेत 16 यूट्यूब चैनल्स और कई सोशल मीडिया हैंडल्स पर प्रतिबंध लगा दिया।

7.सेना को खुली छूट: "जवाबी कार्रवाई का अधिकार"

पीएम मोदी ने सेना को "खुली छूट" देते हुए कहा कि आतंकवादियों और उनके आकाओं को सबक सिखाने के लिए वह किसी भी स्तर की कार्रवाई कर सकती है। सेना अब LoC पर पाकिस्तान की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

8.पाकिस्तानी विमानों के लिए भारतीय एयरस्पेस बंद

सबसे ताजा कदम में, भारत ने 30 अप्रैल से 23 मई तक पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया। इससे पाकिस्तान को भारी आर्थिक नुकसान होगा, क्योंकि उसके यूरोप और अमेरिका जाने वाले विमानों को लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा।

9.वैश्विक समुदाय को पाकिस्तान के खिलाफ सबूत पेश

भारत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को घेरने के लिए विदेश मंत्रालय के माध्यम से विभिन्न देशों के राजदूतों के साथ बैठक की। इसमें पाकिस्तान के आतंकी संबंधों के सबूत पेश किए गए।

यह भी पढ़ें:

"बाबरी की पहली ईंट पाक फौज रखेगी..." बोलकर बवाल मचाने वाली पलवशा खान आखिर हैं कौन?

India-Pak तनाव के बीच आधी रात हुई खास बातचीत, फोन लाइन पर थे जयशंकर और शहबाज... आखिर किसने बढ़ाया पहला कदम?

ट्रेंडिंग खबरें

15,000+ MW क्षमता के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी फर्म

India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Hanuman Worship: रोज़ाना हनुमान कवच पढने से अकाल मृत्यु का हटता है भय

Shirdi Trip: शिरडी जाने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को बिल्कुल ना करें मिस

Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज