भारत और पाकिस्तान सीजफायर पर चीन ने किया ‘मध्यस्थता’ का दावा, ट्रंप भी कर चुके हैं ये दावा

Surya Soni
Updated on: 27 Jan 2026 4:48 PM IST
भारत और पाकिस्तान सीजफायर पर चीन ने किया ‘मध्यस्थता’ का दावा, ट्रंप भी कर चुके हैं ये दावा
X
India Pakistan Tensions: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को निशाना बनाया था। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने इस दौरान पाकिस्तान के कई आतंकी कैंपों को ध्वस्त कर दिया था और उसके एयर बेस को निशाना बनाया था। हालांकि इस सैन्य टकराव के बाद हुए सीजफायर को लेकर पहले अमेरिका ने ‘मध्यस्थता’ का दावा किया था। अब चीन ने भी भारत-पाकिस्‍तान के बीच सीजफायर करवाने का दावा किया हैं।

चीनी विदेश मंत्री ने क्या दावा किया..?

बता दें भारत और पाकिस्तान बीच सीजफायर को लेकर चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को दावा किया कि इस साल चीन द्वारा ‘मध्यस्थता’ किए गए प्रमुख संवेदनशील मुद्दों में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव भी शामिल रहे। चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि "गतिरोध वाले मुद्दों को सुलझाने के लिए चीन के इस दृष्टिकोण का अनुसरण करते हुए, हमने उत्तरी म्यांमा, ईरान के परमाणु मुद्दे, पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव, फलस्तीन और इजराइल के मुद्दों तथा कंबोडिया और थाईलैंड के बीच हालिया संघर्ष में मध्यस्थता की।"

भारत ने दोनों के दावों को किए खारिज

बता दें सीजफायर को लेकर भारत ने पहले ही साफ़ कर दिया था कि इसमें किसी पक्ष के हस्तक्षेप के लिए कोई जगह नहीं थी। चीन से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भारत-पाक में मध्यस्थता कराने का दावा करते रहे हैं। भारत मध्यस्थता कराने की बात को खारिज करता रहा है। भारत सरकार का साफ कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की पहल पर दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) की बातचीत में युद्धविराम पर सहमति बनी थी।
ये भी पढ़ें:
17 साल बाद वापस बांग्लादेश लौटे तारिक रहमान, सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट बांग्लादेश में अब कलाकार बन रहे हैं निशाना, सिंगर जेम्स के कंसर्ट पर किया हमला, कई घायल
Surya Soni

Surya Soni

Next Story