"भारत G-20 की तो पाकिस्तान कर रहा 'T-20' की मेजबानी..." प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- पड़ोसी मुल्क में मौजूद दुनिया के टॉप-20 आतंकवादी 

Avdesh
Published on: 2 Jun 2025 11:53 AM IST
भारत G-20 की तो पाकिस्तान कर रहा T-20 की मेजबानी... प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- पड़ोसी मुल्क में मौजूद दुनिया के टॉप-20 आतंकवादी 
X
Priyanka Chaturvedi on Pakistan: भारतीय सेना के पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल (All Party Delegation) लंदन पहुंचा जहां प्रतिनिधिमंडल की सदस्य शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने चीनी हथियारों (Chinese weaponry) के पस्त होने को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) पर जमकर निशाना साधा. वहीं उन्होंने पाकिस्तान पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा — "भारत G-20 की मेज़बानी करता है, और पाकिस्तान दुनिया के शीर्ष 20 आतंकवादियों की!" शिवसेना सांसद चतुर्वेदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि भारत मुक्त व्यापार समझौतों (FTA) की दिशा में प्रगति कर रहा है, जबकि पाकिस्तान अभी भी आतंकवाद की व्यवस्था में उलझा हुआ है। चतुर्वेदी ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए भारतीय सेना की सराहना की और बताया कि हमारे जवानों ने 100 से अधिक आतंकवादियों को ढेर किया है।

T-20 की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "हाल ही में हमने ब्रिटेन के साथ एक मुक्त व्यापार समझौता किया है। भारत इस तरह के समझौतों की ओर अग्रसर है, लेकिन पाकिस्तान 'मुक्त आतंकी व्यवस्था' के साथ आगे बढ़ रहा है। हमें पाकिस्तान की इस नीति को दुनिया के सामने लाने की जरूरत है। हमने G-20 की बैठक को सफलतापूर्वक आयोजित किया, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान 'T-20' कर रहा है, जहां दुनिया के शीर्ष 20 आतंकवादी मौजूद हैं और पाकिस्तानी सरकार उन्हें संरक्षण व बढ़ावा दे रही है। यही उनकी नीति है।"

भारतीय सेना की जमकर की तारीफ

उन्होंने आगे कहा, "हमारे सशस्त्र बलों ने 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है, और इसके लिए दुनिया को उनका आभार व्यक्त करना चाहिए। हमारे जवानों ने चीनी रडार सिस्टम को पूरी तरह से निष्क्रिय कर दिया, जिस पर पाकिस्तान निर्भर था। ऐसा करके हमने अन्य अत्याधुनिक हथियारों का भी खुलासा किया, जिनके बारे में झूठा प्रचार किया जा रहा था।"
चतुर्वेदी ने आगे कहा, "पाकिस्तान के तत्कालीन सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने पहलगाम आतंकी हमले से पहले एक भाषण में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच अंतर की बात कही थी। लेकिन वे यह भूल गए कि भारत में 20 करोड़ से अधिक मुसलमान सरकार के साथ खड़े हैं और कह रहे हैं, 'उन्हें करारा जवाब दो।' पाकिस्तान ने अपने अल्पसंख्यकों के साथ जो व्यवहार किया है, अब वे उसके परिणाम भुगत रहे हैं।"
Avdesh

Avdesh

Next Story