एशिया कप में बल्ले से सूर्यकुमार यादव ने किया निराश, देखें कैसा रहा उनका प्रदर्शन

Surya Soni
Published on: 30 Sept 2025 10:44 AM IST
एशिया कप में बल्ले से सूर्यकुमार यादव ने किया निराश, देखें कैसा रहा उनका प्रदर्शन
X
Asia Cup 2025: एशिया कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर नौवीं बार खिताब अपने नाम किया। एशिया कप में टीम इंडिया ने सभी मैचों में जीत दर्ज की। पाकिस्तान को तीन बार इस टूर्नामेंट में हराकर अच्छा सबक सिखाया। लेकिन इन सब चीज़ों के बावजूद भारतीय टीम के लिए एक बात चिंताजनक बनी हुई है। टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की टी-20 में परफॉर्मेंस पिछले कुछ मैचों से ख़ास नहीं है। एशिया कप में देखें कैसा रहा उनका प्रदर्शन...

एशिया कप 2025 में बनाए सिर्फ 72 रन

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ों में शुमार है। लेकिन एशिया कप में उनका प्रदर्शन बहुत ही साधारण रहा है। एशिया कप के दौरान उनको छह बार बल्लेबाज़ी का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक पारी में नाबाद 47 रनों की पारी खेली। बाकी पांच पारियों में उन्होंने फैंस को निराश किया। तीन पारियों में तो वो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 में क्रमशः 7*, 47*, 0, 5, 12 और 1 रन का स्कोर बनाया।

फाइनल मैच में भी किया निराश

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव लगातार अपने फैंस को निराश कर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हुए फाइनल मुकाबले में जब उनकी टीम को काफी जरुरत थी तो सूर्यकुमार यादव सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही वो किसी टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे कम स्कोर बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं।

कप्तानी का दबाव तो नहीं..?

सूर्यकुमार यादव को जब से टी-20 की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया हैं तब से उनके प्रदर्शन में गिरावट नज़र आ रही हैं। अगर आंकड़ों पर नज़र डाले तो सूर्यकुमार ने अब तक 29 मैचों में कप्तानी की है, जिसकी 27 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 630 रन बनाए हैं। अब उनके फैंस चाहते हैं सूर्यकुमार यादव जल्द ही अपने पुराने रंग में लौट आए और एक बड़ी खेले। ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को रौंदकर भारत ने नौवीं बार जीता एशिया कप का खिताब
Surya Soni

Surya Soni

Next Story