एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान आज, इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

Surya Soni
Published on: 19 Aug 2025 7:01 AM IST
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान आज, इन खिलाड़ियों की होगी वापसी
X
Asia Cup 2025: टीम इंडिया अगले महीने एशिया कप में हिस्सा लेने यूएई जाएगी। इसको लेकर मंगलवार को बीसीसीआई की चयन समिति टीम की घोषणा करेगी। एशिया कप में भारतीय टीम के साथ ग्रुप में पाकिस्तान, ओमान और यूएई की टीम को रखा गया हैं। बता दें एशिया कप इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। एशिया कप 2025 के सभी मुकाबले UAE के अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे।

टीम इंडिया का एलान आज

पिछले कई दिनों से टीम इंडिया के चयन को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन क्रिकेट फैंस का इंतज़ार मंगलवार दोपहर को पूरा होगा। आज दोपहर 12 बजे मुंबई में चयन समिति की मीटिंग होगी। इस बैठक में चयन समिति के सदस्यों के साथ टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शामिल हो सकते हैं। एशिया कप में दोनों ग्रुप से टॉप पर रहने वाली 2-2 टीमें सुपर-4 स्टेज में पहुंचेंगी। फिर सुपर-4 स्टेज की टॉप-2 टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

बुमराह-सूर्यकुमार हुए फिट

पिछले कई दिनों से टीम इंडिया के दो बड़े खिलाड़ियों का चोट के कारण एशिया कप में हिस्सा लेना संशय नज़र आ रहा था। लेकिन अब जसप्रीत बुमराह और कप्तान सूर्यकुमार यादव चोट से पूरी तरह उभर गए हैं। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलनी तय मानी जा रही हैं। इसके अलावा श्रेयस अय्यर को भी भारतीय टीम में जगह मिल सकती हैं।

पंत और राहुल नहीं बल्कि सैमसन को मिलेगा मौका..?

ऋषभ पंत और केएल राहुल एशिया कप की टीम में शामिल संभावना काफी कम नज़र आ रही है, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज़ की भूमिका संजू सैमसन को शामिल किया जा सकता है। संजू सैमसन पिछले कुछ सीरीज़ से टी20 क्रिकेट में जबरदस्त लय में नज़र आ रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम संजू सैमसन पर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ शामिल हो सकते है।

एशिया कप के लिए भारत का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर। ये भी पढ़ें: एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी
Surya Soni

Surya Soni

Next Story