वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज़ों का हाल बेहाल, एक भी विकेट नहीं ले पाए

Surya Soni
Published on: 12 Oct 2025 8:46 AM IST
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज़ों का हाल बेहाल, एक भी विकेट नहीं ले पाए
X
IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला दिल्ली के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज टीम पर एक बार फिर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। इस मैच की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने स्कोर को 500 रनों के पार पहुंचाकर पारी घोषित कर दी। इस दौरान वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाज़ों का लचर प्रदर्शन देखने को मिला। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में विंडीज टीम के तेज़ गेंदबाज़ एक भी विकेट नहीं ले पाए।

तेज गेंदबाज़ों का हाल बेहाल

एक समय था जब वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज़ों का भय बल्लेबाज़ों में देखने को मिलता था। लेकिन अब परिस्थिति बिल्कुल बदल चुकी है और विंडीज गेंदबाज़ों का हाल बेहाल दिखाई पड़ता है। बता दें दिल्ली में खेले जा रहे टेस्ट मैच में पहली पारी में वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों ने कुल 318 गेंदें फेंकी डाली थीं। इस दौरान उनके फ़ास्ट गेंदबाज 1 भी विकेट नहीं हासिल कर पाए।

तीसरी बार टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐसा

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के गेंदबाज़ों का ऐसा हाल पहले दो बार हो चुका है। अब यह तीसरा मौका था जब किसी मैच में 300 से ज्यादा गेंद डालने के बाद वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज़ एक भी विकेट नहीं झटक पाए। इससे पहले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने साल 1972 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 540 गेंदें और 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 432 गेंदें फेंकी, और उनके गेंदबाज़ों एक भी विकेट नहीं मिला। अब भारत के खिलाफ भी वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों का यहीं हाल देखने को मिला।

यशस्वी जायसवाल की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी

इस मैच में भारत ने पहली पारी में 518 रन बनाकर पारी घोषित की थी। भारत की तरफ से इस मुकाबले में पहली पारी में यशस्वी जायसवाल की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी देखने को मिली। जायसवाल ने 258 गेंदों में कुल 175 रन बनाए थे, जिसमें 22 चौके शामिल रहे। जायसवाल इस मैच में अपना दोहरा शतक नहीं पूरा कर पाए क्योंकि वो 175 रनों के स्कोर पर रन आउट हो गए। उनके अलावा कप्तान शुभमन गिल ने भी शानदार शतक जड़ा। ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को रौंदकर भारत ने नौवीं बार जीता एशिया कप का खिताब टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर, वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमटी
Surya Soni

Surya Soni

Next Story