साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, भारत को लगातार दूसरे टेस्ट मैच में हराया

Surya Soni
Published on: 26 Nov 2025 12:51 PM IST
साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, भारत को लगातार दूसरे टेस्ट मैच में हराया
X
IND vs SA 2nd Test: टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में बेहद ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला है। गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने 408 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की है। इसके साथ ही अफ्रीका की टीम ने भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। टीम इंडिया के सामने अफ्रीका ने जीत के लिए 548 रनों का टारगेट रखा था। जिसके जवाब में भारतीय पारी सिर्फ 140 रनों पर सिमट गई।

25 साल बाद रचा इतिहास

साउथ अफ्रीका की टीम का टेस्ट क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। भारत के खिलाफ अफ्रीका ने करीब 25 साल बाद टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने साल 2000 में भारत में टीम इंडिया का क्लीन स्वीप किया था। वहां भी साउथ अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की थी।

सिमोन हार्मर की फिरकी में फंसे

टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का बेहद ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला है। इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए भारत के सामने साउथ अफ्रीका ने 449 रन का बड़ा टारगेट रखा था। इसके जवाब में अफ्रीका के स्पिनर सिमोन हार्मर की जबरदस्त फिरकी देखने को मिली है। सिमोन हार्मर ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए छह विकेट हासिल किए। साउथ अफ्रीका की इस जीत में गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ने अहम भूमिका निभाई।

कोलकाता टेस्ट में अफ्रीका की रोमांचक जीत

साउथ अफ्रीका की टीम ने कोलकाता टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ 30 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। भारत के सामने अफ्रीका की टीम ने जीत के लिए 123 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन दूसरी पारी में अफ्रीका के स्पिनर्स की शानदार गेंदबाज़ी के चलते टीम इंडिया सिर्फ 93 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। ये भी पढ़ें: वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर
Surya Soni

Surya Soni

Next Story