कोलकाता टेस्ट: अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाज़ी का फैसला.. देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Surya Soni
Published on: 14 Nov 2025 9:22 AM IST
कोलकाता टेस्ट: अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाज़ी का फैसला.. देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
X
IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आज से आगाज हो गया है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। ईडन गार्डन्स पर करीब छह साल बाद कोई टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी फैसला किया है।

दोनों टीमों के टेस्ट हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जब भी कोई टेस्ट मुकाबला होता है तो जोरदार टक्कर देखने को मिलती है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के टेस्ट हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 44 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 16 और साउथ अफ्रीका ने 18 मैचों में जीत दर्ज की हैं। जबकि दोनों टीमों के बीच 10 मैच ड्रॉ हुआ हैं।

ईडन गार्डन्स टीम इंडिया का रिकॉर्ड

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है। अब तक इस मैदान पर भारतीय टीम ने कुल 42 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया को 13 मैचों में जीत मिली है। वहीं 9 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। जबकि 20 मैच इस मैदान पर ड्रा भी रहे है, जो दर्शाता है कि यहां विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ों का भी दबदबा देखने को मिला है।

देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जाडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज साउथ अफ्रीका: एडन मार्करम, रियान रिकलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, टोनी डे ज़ॉर्जी, टेम्बा बवूमा (कप्तान),काइल वेरेन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, साइमन हार्मर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कॉर्बिन बॉश
ये भी पढ़ें:
वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर
Surya Soni

Surya Soni

Next Story