भारत-अफ्रीका चौथा टी-20 मुकाबला आज, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

Surya Soni
Published on: 17 Dec 2025 12:02 PM IST
भारत-अफ्रीका चौथा टी-20 मुकाबला आज, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
X
IND vs SA 4th T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एक जोरदार भिड़ंत होने की उम्मीद है। फिलहाल सीरीज़ में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। इस मैच में भारत की जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने पर निगाहें होगी। जबकि दूसरी तरफ अफ्रीका की टीम इस मैच में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

अक्षर पटेल सीरीज से हुए बाहर

टीम इंडिया को चौथे मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल बीमार होने के चलते सीरीज के बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे। जबकि तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर भी अनिश्चितता बनी हुई है। ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों को धमाकेदार प्रदर्शन करना होगा। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म भी टीम के लिए चिंता का सबब बनी हुई है।

भारत की टीम में होंगे 2 बदलाव!

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मुकाबला आज 17 दिसंबर खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव की संभावना है। इस मैच में हर्षित राणा की जगह जसप्रीत बुमराह को शामिल किया जा सकता है। जबकि शुभमन गिल को भी इस मैच से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह प्‍लेइंग 11 में संजू सैमसन की वापसी हो सकती है।

दोनों टीमों संभावित प्‍लेइंग 11:

भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती। साउथ अफ्रीका: रीज़ा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी और ओटनील बार्टमैन। ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: कैमरून ग्रीन पर हुई धनवर्षा, KKR ने 25.2 करोड़ में खरीदा आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन आज, 359 खिलाड़ियों पर लगेगा दांव
Surya Soni

Surya Soni

Next Story