IND vs SA: दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल का खेलना मुश्किल, टीम में कौन लेगा उनकी जगह..?

Surya Soni
Published on: 18 Nov 2025 7:20 AM IST
IND vs SA: दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल का खेलना मुश्किल, टीम में कौन लेगा उनकी जगह..?
X
IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाना है। कोलकतात टेस्ट में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लग सकता है। टीम के कप्तान शुभमन गिल का दूसरे टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है। बता दें शुभमन गिल ने कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में परेशानी हो गई थी जिसके बाद वह अस्पताल ले जाए गए थे।

शुभमन गिल का खेलना मुश्किल

पहले मैच में शुभमन गिल पहली पारी में ही रिटायर्ड हर्ट गए थे। उसके बाद वो दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी के लिए भी नहीं उतरे। इस दौरान गिल को जांच के लिए हॉस्पिटल भी भेजा गया। बताया जा रहा है कि गिल की गर्दन में परेशानी में काफी सुधार हुआ है। लेकिन पूरी तरह ठीक होने में 4-5 दिन लग सकते हैं। ऐसे में अब गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल टीम के साथ गुवाहाटी रवाना भी नहीं होंगे।

टीम में कौन लेगा उनकी जगह..?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से शुरू होगा। टीम इंडिया के लिहाज से यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण रहेगा। क्योंकि अब टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी है। ऐसे में अगर गुवाहाटी टेस्ट मैच में गिल नहीं खेलते है तो उनकी जगह किस बल्लेबाज़ को टीम में शामिल किया जाएगा.? ये सवाल सभी के मन में चल रहा है। अगर गिल दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं तो फिर साई सुदर्शन उनकी जगह टीम प्लेइंग-11 में आ सकते हैं।

पहले टेस्ट में मिली भारत को हार

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस मैच में अफ्रीका की टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की। टीम इंडिया के सामने इस मैच को जीतने के लिए 123 रनों का छोटा सा टारगेट था। लेकिन भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 93 रनों पर ही सिमट गई। इसके साथ ही अफ्रीका ने कोलकाता टेस्ट मैच में 30 रनों से जीत दर्ज की। ये भी पढ़ें: वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर
Surya Soni

Surya Soni

Next Story