IND vs SA 1st Test: बुमराह ने बरपाया कहर, अफ्रीका की टीम पहली पारी में 159 रनों पर ढेर

Surya Soni
Published on: 14 Nov 2025 3:11 PM IST
IND vs SA 1st Test: बुमराह ने बरपाया कहर, अफ्रीका की टीम पहली पारी में 159 रनों पर ढेर
X
IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी फैसला किया है। अफ़्रीकी कप्तान के इस फैसले को भारतीय गेंदबाज़ों ने गलत साबित कर दिखाया। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपाया। अफ्रीका की पहली पारी सिर्फ 159 रनों पर सिमट गई।

बुमराह ने बरपाया कहर

इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों की जबरदस्त शुरुआत देखने को मिली है। अफ्रीका की टीम के बल्लेबाज़ इस पारी में घुटने टेकने के लिए मजबूर हो गए। पहले विकेट के लिए अफ्रीका के ओपनर ने 57 रनों की साझेदारी की, लेकिन उसके बाद एक-एक करके बुमराह ने अफ्रीका के बल्लेबाज़ों को पवेलियन रास्ता दिखाया। बुमराह ने सिर्फ 27 रन देकर पांच बड़ी सफलता हासिल की। जबकि मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए।

अफ्रीका की ख़राब बल्लेबाज़ी

इस मैच में कोलकाता के मैदान पर अफ्रीका के बल्लेबाज़ों की ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला। रिकेल्टन और मार्करम के आउट होने के बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया था। अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 159 रनों पर ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, जबकि वियान मुल्डर ने 24, टॉनी डि जॉर्जी ने 24 रन, रेयान रिक्लेटन ने 23 रन बनाए। अब भारत पहली पारी में बढ़त लेने के इरादे से उतरेगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, कायेल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज. भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. ये भी पढ़ें: वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर
Surya Soni

Surya Soni

Next Story