बल्लेबाजों का बोलबाला या गेंदबाज बरपाएंगे कहर..? देखें बाराबती की पिच रिपोर्ट...

Surya Soni
Published on: 8 Dec 2025 4:16 PM IST
बल्लेबाजों का बोलबाला या गेंदबाज बरपाएंगे कहर..? देखें बाराबती की पिच रिपोर्ट...
X
IND vs SA 1st T20 Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार को टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। वनडे सीरीज में जीत के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें टी-20 सीरीज पर भी कब्जा ज़माने पर रहेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में होगा। क्रिकेट फैंस कटक की पिच रिपोर्ट और मौसम के हाल को जानने के लिए काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। चलिए जानते हैं बाराबती स्टेडियम (IND vs SA 1st T20 Pitch Report)
की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल...

बाराबती स्टेडियम में गेंदबाज बरपाएंगे कहर..?

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वैसे तो पिच रिपोर्ट का इतना असर पड़ता नहीं हैं। लेकिन भारतीय स्टेडियम में रात के समय सर्दियों के मौसम में ओस फेक्टर काफी निर्णायक रहता हैं। कटक के बाराबती स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाज़ों का प्रभाव स्पिन गेंदबाज़ों के मुकाबले ज्यादा देखने को मिलता हैं। हालांकि ओस फेक्टर के कारण दूसरी बल्लेबाज़ी वाली टीम को ज्यादा फायदा मिलता दिखाई दे रहा हैं।

मौसम का कैसा रहेगा हाल..?

भारत और अफ्रीका के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद हैं। लेकिन इस मैच से पहले फैंस यहां के मौसम को लेकर काफी चिंतित नज़र आ रहे हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कटक में मैच वाले दिन यानी मंगलवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद है। इस दौरान तापमान गिरकर 12 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

टी-20 सीरीज के लिए भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर।
ये भी पढ़ें:
भारत-अफ्रीका पहला टी-20 मुकाबला, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ विराट ने रचा इतिहास, इस मामले में बने नंबर-1 जो रूट ने एशेज में जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली सेंचुरी
Surya Soni

Surya Soni

Next Story