IND vs OMAN: भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला, जानें मैच से जुड़ी जानकारी

Surya Soni
Published on: 19 Sept 2025 7:56 PM IST
IND vs OMAN: भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला, जानें मैच से जुड़ी जानकारी
X
IND vs OMAN: एशिया कप में आज भारत का मुकाबला ओमान की टीम से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अबू धाबी में खेला जाएगा। एशिया कप में ग्रुप स्टेज का यह आखिरी मैच है। टीम इंडिया ने लगातार दो जीत के साथ सुपर-4 के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया है। जबकि ओमान की टीम इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है।

भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। ओमान के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय टीम दो बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। इस मैच में हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

पहली बार दोनों टीम आमने-सामने

टी-20 इतिहास में इस मैच से पहले भारत और ओमान के बीच कोई मुकाबला नहीं खेला गया है। भारत और ओमान के बीच पहली बार टी20I मैच खेला जाएगा। इससे पहले कभी भी दोनों टीमें आमने-सामने नहीं हुईं हैं। ओमान की टीम अपने दोनों ग्रुप मैच हार चुकी है। कुछ उलटफेर करके वह जीत के साथ विदा लेना चाहेगी।

आज मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11

टीम इंडिया: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव ओमान: आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, जिक्रिया इस्लाम, आर्यन बिष्ट, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी।
ये भी पढ़ें:
एशिया कप में पंत और राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी जीत के पास पहुंच चुकी थी इंग्लैंड, फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने सिर्फ 56 मिनट में हारी बाजी पलटी
Surya Soni

Surya Soni

Next Story