न्यूजीलैंड सीरीज के लिए जल्द होगा टीम इंडिया का एलान, इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिलेगा आराम!
IND vs NZ: भारतीय टीम नए साल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरेगी। हाल ही में अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया के सामने अब कीवी टीम बड़ी चुनौती पेश करेगी। हालांकि भारतीय टीम में वनडे सीरीज के लिए कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है।
जल्द होगा टीम इंडिया का एलान
बता दें भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाना हैं। ऐसे में अब इस सीरीज की शुरुआत में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। माना जा रहा हैं कि अगले एक-दो दिन में बीसीसीआई की तरफ से न्यूज़ीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान किया जा सकता हैं। इस सीरीज के हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया जा सकता है।टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर रहेगा फोकस
फिलहाल सभी टीमों का फोकस अगले साल की शुरुआत में होने वाले टी-20 विश्वकप पर रहेगा। ऐसे में टीम इंडिया भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगी। जहां हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज के लिए आराम मिलना तय माना जा रहा हैं, वहीं चोट के बाद शुभमन गिल की वनडे में कप्तान के तौर पर वापसी हो सकती है। गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में जगह नहीं मिली हैं।ईशान किशन को मिलेगा मौका..?
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए ऋषभ पंत की भी टीम में वापसी होती नज़र नहीं आ रही हैं। ऐसे में उनकी जगह वनडे सीरीज के लिए ईशान किशन को जगह मिल सकती हैं। हाल ही में ईशान किशन को शानदार फॉर्म के चलते टीम इंडिया में दो साल बाद जगह मिली हैं। ईशान ने वनडे में भारत के लिए आखिरी मैच वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर जमाया कब्जा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रनों से हराया टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम एलान, शुभमन गिल को नहीं मिली जगह Next Story


