भारत और बांग्लादेश सुपर-4 मुकाबला आज, जानें मैच से जुड़ी तमाम जानकारी...

Surya Soni
Published on: 24 Sept 2025 6:33 PM IST
भारत और बांग्लादेश सुपर-4 मुकाबला आज, जानें मैच से जुड़ी तमाम जानकारी...
X
IND vs BAN: एशिया कप में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। बांग्लादेश ने इस मैच से पहले श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। इस मैच में जीतने वाली टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच जाएगी। पुराने आंकड़े और वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी माना जा रहा है। लेकिन इस मैच में बांग्लादेश की टीम फिर कोई बड़ा उलटफेर करने की पूरी कोशिश करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत की टीम टी-20 की सबसे मजबूत टीमों में शुमार है। ऐसे में बांग्लादेश के लिए इस मैच में कांटे की टक्कर भी बड़ी बात साबित होगी। अगर बात करें दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो दोनों टीमों 17 मुकाबले खेले जा चुके हैं, इसमें से केवल एक ही बार बांग्लादेश को जीत मिली। ऐसे में बांग्लादेश पर भारत का पलड़ा काफी ज्यादा भारी है।

मैच का लाइव टेलीकास्ट..

भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया कप 2025 का सुपर-4 मैच टीवी पर लाइव टेलीकास्ट भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। इसके साथ इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और बेवसाइट पर देख सकते हैं। इसके अलावा फैन कोर्ड ऐप पर भी भारत-बांग्लादेश मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती। बांग्लादेश: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकेर अली, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान। ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत ने फिर चटाई पाकिस्तान को धूल, 6 विकेट से दी पटखनी एशिया कप के सुपर-4 में बांग्लादेश की रोमांचक जीत, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया
Surya Soni

Surya Soni

Next Story