भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत आज, जानें कैसे फ्री में देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट

Surya Soni
Published on: 19 Oct 2025 7:48 AM IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत आज, जानें कैसे फ्री में देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट
X
IND vs AUS Live Streaming 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत वनडे मुकाबला एक बार फिर क्रिकेट फैंस में जोश भर देगा। भारत की टीम इस बार कंगारू सरजमीं पर अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार हैं। हाल ही में बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया हैं। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जा हैं। चलिए जानते हैं मैच से जुड़ी जानकारी और कैसे फ्री (IND vs AUS Live Streaming 1st ODI
) में देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट....

रोहित-विराट आएंगे नज़र..

भारतीय फैंस के लिए एक अच्छी खबर हैं, इस मैच में काफी समय बाद टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नज़र आएंगे। इन दोनों बल्लेबाज़ों ने टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिए हैं अब सिर्फ वनडे ही खेलते हैं। पर्थ के मैदान पर यह मुकाबला नए कप्तान शुभमन गिल के लिए भी बड़ी चुनौती रहेगा। टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी संभाल रहे गिल को पहली बार वनडे का कप्तान भी बनाया हैं। ऐसे में उनके सामने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराना बड़ी अग्निपरीक्षा मानी जा रही हैं।

कैसे फ्री में देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला 19 अक्टूबर (रविवार) को खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम खेला जाएगा। इस मैच का टॉस भारतीय समय अनुसार सुबह साढ़े 8 बजे होगा। जबकि मैच आधे घंटे बाद सुबह 9 बजे शुरू होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में भी होगा। इस सीरीज का प्रसारण DD स्पोर्ट्स भी होगा, जहां आप फ्री में मैच का लुफ्त उठा सकते हैं। जबकि ऑनलाइन मैच की स्ट्रीमिंग JIO हॉटस्टार पर भी देखने को मिलेगा। वहीं सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी इस मैच का लाइव टेलीकास्ट उपलब्ध होगा।

रोहित शर्मा के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड

इस मैच में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर साथ खेलते नज़र आएंगे। रोहित शर्मा के निशाने पर इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड होगा। भारत के लिए वनडे में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में फिलहाल रोहित शर्मा (11168 रन) चौथे स्थान पर हैं, लेकिन वो अगर इस मैच में 54 रन बना लेते है तो फिर गांगुली (12221 रन) को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। ये भी पढ़ें: वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर
Surya Soni

Surya Soni

Next Story