ऑस्ट्रेलिया-भारत तीसरा टी-20 आज, जानें प्लेइंग 11 और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी

Surya Soni
Published on: 2 Nov 2025 9:02 AM IST
ऑस्ट्रेलिया-भारत तीसरा टी-20 आज, जानें प्लेइंग 11 और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी
X
India vs Australia 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेलेरिव ओवल मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया को अगर सीरीज में बने रहना हो तो इस मैच में हर हाल में जीत जरुरी होगी। फिलहाल मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी हैं। चलिए जानते हैं आज के मैच में कैसी होगी होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11...

टीम इंडिया में एक बदलाव संभव

टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला इस सीरीज के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं। इस मैच में टीम इंडिया एक बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती हैं। पिछले दो मैचों से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिल सकती हैं। अगर अर्शदीप सिंह को जगह मिली तो हर्षित राणा को बाहर बैठना पड़ सकता हैं। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम बिना बदलाव के मैदान पर नज़र आ सकती हैं।

तीसरा मुकाबला कहां देख सकेंगे?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 मैच 02 नवम्बर यानी रविवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेलेरिव ओवल मैदान में खेला जाना हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच की पहली गेंद भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे डाली जाएगी। जबकि मैच के लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:15 बजे होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देख सकते हैं। जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप पर होगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह. ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मिच मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मिच ओवेन, जोश फिलिप्पे, नाथन एलिस, ज़ेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुहनेमानन और जोश हज़लवुड ये भी पढ़ें: वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर
Surya Soni

Surya Soni

Next Story