भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच आज, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

Surya Soni
Published on: 31 Oct 2025 10:55 AM IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच आज, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
X
IND vs AUS 2nd T20 Playing 11: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार फिर टी-20 में दमखम दिखाने मैदान पर उतरेगी। पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। जहां सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया, अब क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि दूसरे मैच में इंद्रदेव की मेहरबानी के चलते मैच में बारिश की खलल नहीं पड़ेगी। दूसरे मैच में टीम इंडिया प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकती है। चलिए देखते हैं आज के मैच में कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी...

दूसरा मुकाबला कहां देख सकेंगे?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच 31 अक्टूबर यानी शुक्रवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच की पहली गेंद भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे डाली जाएगी। जबकि मैच के लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:15 बजे होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देख सकते हैं। जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप पर होगी।

मेलबर्न का मैदान भारतीय खिलाड़ियों को आता हैं रास

टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का टी-20 में बोलबाला देखने को मिलता हैं। केनबरा में खेले गए पहले मैच में इसकी थोड़ी झलक देखने को मिली थी। शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव बहुत ही अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे। हालांकि पहला मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में खेला गया था, जो बारिश के खलल के चलते रद्द हो गया था। लेकिन दूसरे मैच में दोनों टीमों के बीच एक जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह. ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मिच मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मिच ओवेन, जोश फिलिप्पे, नाथन एलिस, ज़ेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुहनेमानन और जोश हज़लवुड ये भी पढ़ें: वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर
Surya Soni

Surya Soni

Next Story