ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाज़ी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Surya Soni
Published on: 23 Oct 2025 9:36 AM IST
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाज़ी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
X
IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। पहले वनडे में हारने के बाद टीम इंडिया पर इस मैच में दबाव रहेगा। जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने का प्रयास करेगी। एडिलेड में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है।

ऑस्ट्रेलिया ने किए तीन बदलाव

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले मैच में जीत के बाद दूसरे मैच में प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव किए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम में जोश फिलिप की जगह एलेक्स कैरी की वापसी हुई हैं, जबकि नाथन एलिस की जगह टीम में जेवियर बार्टलेट को चुना गया हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम में जांपा की भी वापसी हो गई हैं। जबकि भारत ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज पर्थ वनडे से हुआ था। पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर सीरीज में बढ़त बना ली। तीन मैचों की सीरीज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पास 1-0 की बढ़त हैं। ऐसे में टीम इंडिया एडिलेड में होने वाले दूसरे वनडे मैच में जीत के साथ सीरीज में बराबरी करना चाहेगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज। ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवन, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा, जोश हेजलवुड।
ये भी पढ़ें:
भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मुकाबला, जानें प्लेइंग 11 से लेकर लाइव टेलीकास्ट की पूरी जानकारी पर्थ वनडे में टीम इंडिया को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता मुकाबला
Surya Soni

Surya Soni

Next Story