Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले
IMD Weather Update: कश्मीर से केरल तक मानसून की दस्तक के साथ ही झमाझम बारिश का दौर जारी है। देवभूमि उत्तराखंड हो हिमाचल प्रदेश भारी बारिश के चलते पहाड़ों से गिर रही चट्टानों से जिंदगी की रफ्तार थम सी गई है। दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, बिहार, झारखंड और गुजरात से लेकर महाराष्ट्र और केरल तक बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। महाराष्ट्र, गुजरात में अगले 6 दिन तक बारिश होने की संभावना है। ओडिशा और झारखंड में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में आफत बनी बारिश उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। मानसून के दस्तक के साथ ही पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। बादल फटने और लैंडस्लाइड की वजह से प्रदेश में 100 से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आज (सोमवार, 30 जून को) राज्य के सात जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आज सभी स्कूल-कॉलेजों बंद रखने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखा गया है। उत्तराखंड में लैंडस्लाइड से भारी तबाही उत्तराखंड के सिलाई बैंड भूस्खलन मामले में एसडीआरएफ की टीम का कहना है, "यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पालीगाड़ से लगभग 4 किलोमीटर आगे सिलाई बैंड के पास भारी बारिश (भूस्खलन) के कारण हुए भूस्खलन स्थल पर बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। पुलिस, अग्निशमन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व, एनएच बड़कोट, स्वास्थ्य विभाग जैसी आपदा राहत टीमें लगातार खोज एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं। रात्रि में हुई भारी बारिश (भूस्खलन) के दौरान उक्त स्थान/कैंप में 29 श्रमिक निवासरत थे, जिनमें से 20 श्रमिक सुरक्षित हैं, जिन्हें आज सुबह बचाव दल द्वारा सुरक्षित स्थान (पालीगाड़) पहुंचाया गया है। घटना में 2 श्रमिकों की मृत्यु हुई है, जिनके शव बड़कोट तिलाड़ी व छतंगा के बीच यमुना नदी से बरामद किए गए हैं। 7 लोग अभी भी लापता हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।"
IMD Weather Update[/caption] मौसम का पूर्वानुमान मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 30 जून से 3 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है। राजस्थान में 2 जुलाई से 5 जुलाई तक बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में 30 जून से 3 जुलाई तक बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में 30 जून को भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में 30 जून से 2 जुलाई तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 30 जून और 1 जुलाई को भारी बारिश होने का अनुमान है। पूर्वी राजस्थान में 4 और 5 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा बिहार में 30 जून से 2 जुलाई के दौरान बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 30 जून और 1 जुलाई को विदर्भ, छत्तीसगढ़, 30 जून से 5 जुलाई के दौरान ओडिशा, 1 जुलाई को झारखंड में बारिश होने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, सैकड़ों ड्रोन और मिसाइल से आक्रमण ये भी पढ़ें: Anant Ambani: अनंत अंबानी को मिलेगी 10 से 20 करोड़ सैलरी, मुनाफे में कमीशन के साथ मिलेंगी ये सुविधाएंचारधाम यात्रा स्थगित भारी बारिश और खराब मौसम की वजह से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को अगले 24 घंटे के लिए स्थगित है। भारी बारिश की वजह से जम्मू कश्मीर में चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद रियासी में सलाल डैम का गेट खोल दिया गया है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली एनसीआर में भी मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी के कारण (IMD Weather Update) उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड से लेकर केरल तक नदी नाले उफान पर हैं। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश और बादल फटने से जबरदस्त तबाही मची हुई है। कुल्लू और कांगड़ा में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ ने घर, सड़कें और पुलों को बहा दिया। प्रदेश में मानसून सीजन में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि लगभग 20 लोग अभी भी लापता हैं। प्रदेश में कई सड़कें अभी भी बंद है। फिलहाल, एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं। [caption id="attachment_92651" align="alignnone" width="1920"]Uttarakhand's Sailai Band Landslide Update | Rescue work is going on at war footing at the site of heavy rain (landslide) near Silai Band, about 4 km ahead of Yamunotri National Highway Paligad. Disaster relief teams like Police, Fire, SDRF, NDRF, Revenue, NH Badkot, Health… pic.twitter.com/4msa03s6C4
— ANI (@ANI) June 29, 2025
IMD Weather Update[/caption] मौसम का पूर्वानुमान मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 30 जून से 3 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है। राजस्थान में 2 जुलाई से 5 जुलाई तक बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में 30 जून से 3 जुलाई तक बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में 30 जून को भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में 30 जून से 2 जुलाई तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 30 जून और 1 जुलाई को भारी बारिश होने का अनुमान है। पूर्वी राजस्थान में 4 और 5 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा बिहार में 30 जून से 2 जुलाई के दौरान बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 30 जून और 1 जुलाई को विदर्भ, छत्तीसगढ़, 30 जून से 5 जुलाई के दौरान ओडिशा, 1 जुलाई को झारखंड में बारिश होने के आसार हैं। Next Story


