Weather Update: 30 जून तक इन राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, कई राज्यों में बाढ़ से हाल बेहाल
IMD Weather Update: देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मानसूनी बारिश के कारण गुजरात के सूरत, वापी समेत कई शहरों में जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। महाराष्ट्र के नासिक के कई हिस्से गोदावरी नदी के उफान पर होने के कारण जलमग्न हो गए और तटीय केरल में भी जमकर बारिश हुई जिसके चलते कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने अगले कुछ दिनों में पश्चिमी, मध्य, पूर्वी और दक्षिणी भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ अलर्ट जारी किया है। 30 जून तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग के अनुसार, 25 जून से उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की गतिविधि (IMD Weather Update) बढ़ने की संभावना है। 25 से 30 जून के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही 25 से 30 जून के दौरान पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है। 25 से 27 जून के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में भी झमाझम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
IMD Weather Update[/caption] तवी नदी में फंसा व्यक्ति देश के कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। कई राज्यों में नदी नाले उफान पर हैं। वहीं, जम्मू में तवी नदी में (Heavy Rainfall in Jammu) एक व्यक्ति फंसा गया था। रात भर हुई बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी उफान पर है। फिलहाल, जम्मू में तवी नदी में फंसे व्यक्ति को अब एसडीआरएफ कर्मियों ने सुरक्षित बचा लिया है।
इन राज्यों में मौसम का पूर्वानुमान मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार (25 जून) और गुरुवार (26 जून) को हरियाणा और पंजाब में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 28 जून तक बिहार, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं, 29 जून को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश होने की संभावना है। आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। इसके अलावा, 25 से 30 जून के दौरान केरल, लक्षद्वीप और तटीय कर्नाटक में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। [caption id="attachment_92537" align="alignnone" width="1200"]प्रातः कालीन मौसम परिचर्चा (25-06-2025)
YouTube : https://t.co/93yOK2huJL Facebook : https://t.co/PLldP2v4jU#imd #weatherupdate #india #rain #weatherforecast #rainfallupdate #mausam #thunderstorm #rainfall #Lightning #weather #mausam #monsoon2025 #monsoonseason #jammu… pic.twitter.com/5gylRV1biQ — India Meteorological Department (@Indiametdept) June 25, 2025
IMD Weather Update[/caption] तवी नदी में फंसा व्यक्ति देश के कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। कई राज्यों में नदी नाले उफान पर हैं। वहीं, जम्मू में तवी नदी में (Heavy Rainfall in Jammu) एक व्यक्ति फंसा गया था। रात भर हुई बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी उफान पर है। फिलहाल, जम्मू में तवी नदी में फंसे व्यक्ति को अब एसडीआरएफ कर्मियों ने सुरक्षित बचा लिया है। भारी बारिश से सूरत में हाल बेहाल भारी बारिश की वजह से गुजरात के सूरत में कई इलाके जलमग्न हैं। सूरत नगर निगम की डिप्टी कमिश्नर स्वाति देसाई ने कहा है, "हमने यहां बैरिकेडिंग की है और सुरक्षा कर्मचारियों को तैनात किया है, ताकि कोई भी यहां अनावश्यक रूप से आवाजाही न कर सके। अभी हम निगरानी कर रहे हैं कि ऊपरी स्तर के इलाकों में बारिश के कारण निचले स्तर के इलाकों में पानी का स्तर बढ़ गया है, जब तक पानी धीरे-धीरे कम नहीं हो जाता, तब तक इस स्थिति पर नज़र रखी जा रही है और हमारे निगम की स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग टीम पानी को कम करने और निकालने के तरीकों पर एक साथ काम कर रही है, और हम कैसे आक्रामक तरीके से सफ़ाई कर सकते हैं, और एक तैयारी योजना भी तैयार की गई है ताकि आश्रय गृह में लोग अपने स्थानों पर वापस आ सकें।"#UPDATE | #WATCH | J&K: An SDRF personnel climbs down the rescue stairs to rescue the man stranded in Tawi river in Jammu. pic.twitter.com/LWgDNHKPuX
— ANI (@ANI) June 25, 2025
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर PM मोदी का बड़ा बयान, बोले- भारतीयों का खून बहाने वाले आतंकियों के लिए कोई ठिकाना सुरक्षित नहीं ये भी पढ़ें: EPFO की बड़ी सौगात: ऑटो-सेटलमेंट लिमिट में बढ़ोतरी, करोड़ों सदस्यों को होगा लाभ#WATCH | Swati Desai, Deputy Commissioner of Surat Municipal Corporation, says, "We have done barricading and deployed security staff here, so that no one can make unnecessary movements here. Right now we are supervising that the water level has increased in lower level areas due… pic.twitter.com/loHt0wwYY0
— ANI (@ANI) June 25, 2025
Next Story


