पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से बढ़ेगी का सर्दी का सितम, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Surya Soni
Published on: 8 Nov 2025 6:36 AM IST
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से बढ़ेगी का सर्दी का सितम, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
X
Weather Updates: उत्तर भारत में लगातार सर्दी का असर बढ़ता जा रहा हैं। पिछले कुछ दिनों में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही हैं। अब मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में सर्दी का सितम बढ़ेगा। पिछले कुछ दिनों में पहाड़ी इलाकों में हुई जोरदार बर्फ़बारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप देखने को मिला हैं। अगले दो-तीन दिन में हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।

बर्फबारी से बढ़ेगी का सर्दी का सितम

कुछ दिनों से पहाड़ी राज्यों में जबरदस्त बर्फ़बारी देखने को मिली हैं। इसमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही हैं। इसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिला हैं। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार से ही मौसम में बदलाव है। पिछले दिनों की हवा के कारण दिल्ली में पारा गिर रहा है।

दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट

इसके अलावा मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटे के दौरान, केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

कोहरे का असर दिखेगा..?

उत्तर भारत में सर्दी के आगमन के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही हैं। अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में तेज सर्दी पड़ सकती हैं। बारिश की संभावना जताई जा रही हैं। अगर बारिश हुई तो फिर आने वाले दिनों में इन राज्यों में कोहरे का असर भी देखने को मिल सकता हैं।
ये भी पढ़ें:
कई राज्यों में दिखेगा चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का असर, IMD ने जारी किया अलर्ट दिल्ली में होगी आर्टिफिशियल बारिश, सीएम रेखा गुप्ता ने दिया बड़ा अपडेट
Surya Soni

Surya Soni

Next Story