देश के 13 राज्यों में तेज बारिश की संभावना, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम..?

Surya Soni
Published on: 3 Oct 2025 8:18 AM IST
देश के 13 राज्यों में तेज बारिश की संभावना, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम..?
X
Heavy Rain Alert: मानसून की बारिश ने इस बार देश के कई राज्यों में कहर बरपाया है। अब एक बार फिर मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें अगले कुछ दिन देश के 13 राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।

पश्चिम बंगाल-बिहार में भारी बारिश होने की संभावना

अगले कुछ दिनों तक एक बार फिर बारिश का कहर देखने को मिल सकता है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण एक बार फिर मानसून सक्रिय हुआ है। 6-7 अक्टूबर तक पश्चिम बंगाल-बिहार में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसको देखते हुए अब मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अलर्ट रहें और बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें।

ओडिशा में भी रेड अलर्ट जारी

पश्चिम बंगाल-बिहार के अलावा ओडिशा में भी भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। पुरी, गंजाम, गजपति, रायगढ़, कोरापुट, कालाहांडी और कन्धमाल के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। मलकानगिरी, नबरंगपुर, बोलांगीर, सोनपुर, बौध, अंगुल, ढेंकनाल, नयागढ़, खुर्दा, जगतसिंहपुर, कटक, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, जाजपुर और केंद्रपाड़ा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

भारी बारिश और ओलावृष्टि का खतरा

इसके साथ ही राजस्थान में भी एक बार फिर तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के कई जिलों में 6 अक्टूबर को भारी बारिश होने की संभावना है। बारिश व ओलावृष्टि की संभावना के कारण किसानों को खेतों में कटी व पकी फसलों के बचाव के इंतजाम के लिए अलर्ट किया गया है। ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि Dussehra 2025: कल है दशहरा, प्रदोष काल में होगा रावण दहन, जानें समय
Surya Soni

Surya Soni

Next Story