Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Amit
By Amit
Published on: 30 Jun 2025 2:17 PM IST
Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत
X
Hyderabad Factory Blast: तेलंगाना के पशमिलाराम में सिगाची केमिकल इंडस्ट्री में एक रिएक्टर में भीषण विस्फोट के बाद आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई। रिएक्टर विस्फोट सिगाची फार्मा कंपनी  पशमिलाराम  फेज 1 मेडक में हुआ। अग्निकांड की सूचना (Sigachi Chemical Industry in Telangana) मिलते ही 11 दमकल गाड़ियां फौरन मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। रिएक्टर में विस्फोट की वजह से धमाका हुआ, उसके बाद आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते पूरे उद्योग में आग भड़क उठी।
केमिकल फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट से 10 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार, केमिकल फैक्ट्री में धमाका उस समय हुआ, जब मजदूर फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे थे। तेज धमाका सुनकर कर्मचारी डरकर बाहर भागे। ब्लास्ट के बाद आग तेजी से फैल गई, जिसके चलते कई मजदूर फैक्ट्री के अंदर ही फंस गए। इस विस्फोट में 10 लोगों की जान चली गई है। हादसे के बाद स्थानीय लोग और कर्मचारी केमिकल फैक्ट्री के पास पहुंच रहे हैं। [caption id="attachment_92664" align="alignnone" width="1920"]
Hyderabad Factory Blast[/caption] किस वजह से फैक्ट्री में हुआ धमाका? केमिकल फैक्ट्री में धमाका (Hyderabad Factory Blast) किस वजह से हुआ अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि रिएक्टर में तकनीकी खराबी के कारण विस्फोट हुआ होगा। फिलहाल, अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि इंडस्ट्री में सुरक्षा नियमों का पालन किया गया था या नहीं। फिलहाल राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। अभी प्रशासन का पूरा ध्यान फैक्ट्री में फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने और घायलों को उपचार देने पर है। धमाके के बाद फैक्ट्री के आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं, एहतियात के तौर पर आसपास के प्लांट्स को बंद कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले ये भी पढ़ें: Anant Ambani: अनंत अंबानी को मिलेगी 10 से 20 करोड़ सैलरी, मुनाफे में कमीशन के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं
Amit

Amit

Next Story