शोपियां में LeT के दो हाइब्रिड आतंकी दबोचे गए, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद, खतरा टला

Rajesh Singhal
Published on: 29 May 2025 1:40 PM IST
शोपियां में LeT के दो हाइब्रिड आतंकी दबोचे गए, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद, खतरा टला
X
Hybrid Terrorists Arrested:जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। शोपियां पुलिस और भारतीय सेना की संयुक्त कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आतंकवादियों की पहचान इरफान बशीर और उजैर सलाम के रूप में हुई है। यह कार्रवाई 28 मई 2025 को बसकुचन इलाके में शुरू किए गए एक अभियान के दौरान की गई, जिसके बाद दोनों आतंकियों ने आत्मसमर्पण कर दिया।

भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं

02 AK-56 राइफलें,04 मैगजीन,102 राउंड गोला-बारूद (7.62×39 मिमी),02 हैंड ग्रेनेड,02 पाउच 5400 नकद,01 मोबाइल फोन,01 स्मार्टवॉच,02 बिस्किट पैकेट,01 आधार कार्ड आतंकियों के खिलाफ जुड़ी धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और फिलहाल जांच जारी है।

जानिए क्या होते हैं हाइब्रिड आतंकी

पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी। गिरफ्तार हाइब्रिड आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के लिए सक्रिय थे और संदिग्ध आतंकी गतिविधियों में शामिल थे। हाइब्रिड आतंकियों को वे आतंकी माना जाता है जो सामान्य जीवन जीते हुए आतंकी संगठनों के लिए गुप्त रूप से काम करते हैं और हमलों को अंजाम देने के बाद अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में लौट जाते हैं। यह भी पढ़ें:
असम सरकार का बड़ा फैसला, सीमावर्ती इलाकों के मूल निवासियों को मिलेगा हथियार लाइसेंस हापुड़ में हुई मुठभेड़, बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर की मौत, पुलिस साथी की खोज में जुटी
Rajesh Singhal

Rajesh Singhal

Next Story