देशभर में भारी बारिश की चेतावनी, उत्तराखंड और हिमाचल में रेड अलर्ट

Surya Soni
Published on: 8 Aug 2025 9:33 AM IST
देशभर में भारी बारिश की चेतावनी, उत्तराखंड और हिमाचल में रेड अलर्ट
X
Heavy Rainfall: इस बार मानसून में अच्छी बारिश से किसान काफी खुश नज़र आ रहे हैं। खेतों में फसल लहरा रही हैं। लेकिन अब मौसम विभाग ने एक बार फिर देश के राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैं। खासकर के उत्तराखंड, हिमाचल, बिहार और यूपी में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही हैं। मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक भारी बारिश की संभावना जताई है। Heavy Rainfall

उत्तराखंड और हिमाचल में रेड अलर्ट

इस समय पहाड़ी क्षेत्रों में जबरदस्त बारिश देखने को मिल रही हैं। मौसम विभाग ने अब उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा और बिलासपुर में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। जबकि उत्तराखंड के उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, नैनीताल और चंपावत जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

यूपी-बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार और झारखंड में भी आठ अगस्त से 10 अगस्त के बीच भारी बारिश की संभावना है। बता दें कि वर्तमान में बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। उत्तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ का प्रकोप है। यूपी में मुख्य रूप से 13 जिले बाढ़ का सामना कर रहे हैं, जिनमें प्रयागराज, जालौन, औरैया, मिर्ज़ापुर, वाराणसी, बांदा, इटावा, फ़तेहपुर, कानपुर शहर और चित्रकूट शामिल हैं।

नदियों के जलस्तर बढ़ा

पिछले काफी दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चल रहा हैं। बिहार में नदियों के जलस्तर में लगातार बारिश के चलते बढ़ता ही जा रहा है। पटना के गांधी घाट पर गंगा नदी खतरे के निशान से 1.15 मीटर ऊपर बह रही है। ये भी पढ़ें:  SCO में राजनाथ सिंह का आतंकवाद पर तगड़ा वार, ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र सुन सिर झुकाए बैठे रहे PAK के रक्षा मंत्री बिलावल भुट्टो की गीदड़भभकी पर केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल का मुंहतोड़ जवाब, बोले- पानी कहीं नहीं जाएगा…
Surya Soni

Surya Soni

Next Story