Friday, July 4, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tips For Tanning: गर्मियों में इन घरेलु नुस्खों से हटाएं हाथ-पैरों की टैनिंग, चंद दिनों में दिखेगा असर

किसी भी मौसम मेंआप तेज धूप में अधिक समय बिताते हैं, हाथ और पैर धूप के सीधे संपर्क में आते हैं, तो वे काले हो जाते हैं।
featured-img
Tips For Tanning

Tips For Tanning: किसी भी मौसम में, यदि आप तेज धूप में अधिक समय बिताते हैं, तो त्वचा पर कालापन आ सकता है। विशेष रूप से, जब हाथ और पैर धूप के सीधे संपर्क में आते हैं, तो वे काले हो जाते हैं। लेकिन गर्मियों में तेज धूप के कारण बॉडी में जयदा टैंनिग होती है। घर में मौजूद कुछ वस्तुओं का सही उपयोग करके त्वचा के कालेपन को कम किया जा सकता है। इन वस्तुओं में त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने और रंगत को निखारने के गुण होते हैं। इन उपायों से हाथ-पैरों की मृत कोशिकाएं, गंदगी और मैल साफ हो जाते हैं, जिससे त्वचा साफ और चमकदार दिखती है। आइए जानते हैं कि वे कौन सी चीजें हैं जो हाथ-पैरों के कालेपन को दूर करने में बहुत प्रभावी है।

बेसन दही के पेस्ट का करें इस्तेमाल

त्वचा का कालापन दूर करने के लिए बेसन और दही का उपयोग फायदेमंद होता है। एक बर्तन में 2 बड़े चम्मच बेसन लें और उसमें आवश्यकतानुसार दही डालकर मिश्रण बना लें। इस मिश्रण में थोड़ी सी हल्दी भी मिलाएं। इस तैयार मिश्रण को अपने हाथ और पैरों पर लगाएं और 20-25 मिनट तक लगा रहने दें, फिर धोकर साफ कर लें। इससे त्वचा में नमी बनी रहेगी, धूप से हुई जलन कम होगी और त्वचा की मृत कोशिकाएं हट जाएंगी, जिससे कालापन दूर करने में मदद मिलेगी। इस लेप को सप्ताह में 2-3 बार लगाया जा सकता है।

नींबू और शहद

शहद और नींबू के रस का प्रयोग करने से त्वचा से कालापन दूर हो जाता है। यह मिश्रण त्वचा को हल्का करने में मदद करता है। इसके उपयोग के लिए, एक बर्तन में 2 बड़े चम्मच शहद लें और उसमें आधे नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को अपने हाथ और पैरों पर 20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर धोकर साफ कर लें। इससे त्वचा में चमक आ जाती है।

पपीते का करें इस्तेमाल

त्वचा पर पपीते का लेप लगाने से भी कालापन कम हो जाता है। पपीते में मौजूद त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने वाले गुण त्वचा की बनावट को सुधारते हैं और काले धब्बे हल्के होने लगते हैं। पपीते का लेप बनाने के लिए, पपीते को पीसकर पेस्ट बना लें और इसे सीधे त्वचा पर लगाएं। इसे आधे घंटे तक लगा रहने दें, फिर धीरे-धीरे रगड़कर साफ कर लें। पपीते में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं, जो त्वचा को चमकदार बनाने और स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

ये भी पढ़ें : Hair Care Tips: बालों को बार-बार डाई करने से हो सकतें हैं ये नुकसान, इन बातों का रखे ध्यान

ट्रेंडिंग खबरें

15,000+ MW क्षमता के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी फर्म

India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Hanuman Worship: रोज़ाना हनुमान कवच पढने से अकाल मृत्यु का हटता है भय

Shirdi Trip: शिरडी जाने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को बिल्कुल ना करें मिस

Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज