Thursday, July 24, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Parenting Tips: बच्चा नहीं सुनता आपकी बात, तो माता पिता अपनाएं ये नुस्खें

Parenting Tips: अक्सर हर माता-पिता की शिकायत रहती है कि बढ़ती उम्र के साथ उनका बच्चा (Parenting Tips) उनकी कोई बात नहीं सुनता या फिर हर बात को नजरअंदाज करने लगा है और अपनी मनमानी करता है। इतना ही नहीं...
featured-img

Parenting Tips: अक्सर हर माता-पिता की शिकायत रहती है कि बढ़ती उम्र के साथ उनका बच्चा (Parenting Tips) उनकी कोई बात नहीं सुनता या फिर हर बात को नजरअंदाज करने लगा है और अपनी मनमानी करता है। इतना ही नहीं छोटी-छोटी बातों को लेकर चिड़चिड़ा स्वभाव और गुस्सा नाक पर बना रहता है। कई बार बच्चों को सही दिशा दिखाने के लिए माता-पिता सख्ती से पेश आना शुरू कर देते है जिसकी वजह से बच्चा उनसे पहले से ज्यादा दूरी बनाने लगता है। अगर आप भी अपने बच्चे के इस बर्ताव से परेशान है तो टेंशन ना ले। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही नुस्खें यानी टिप्स लेकर आए है जो आपके बच्चे को आदर्श व आज्ञाकारी बनाने में मदद करेंगा। तो आइए जानते है क्या है वो टिप्स:—

बच्चों को इज्जत देना

अगर आप चाहते है कि आपका बच्चा आपकी और बड़े लोगों की इज्जत करे और उनके साथ अच्छे से पेश आए तो इसके लिए जरूरी है कि सबसे पहले आप उनके साथ में प्यार और इज्जत से पेश आए। कहां जाता है ना कि बच्चे बड़ों की परछाई होते है और बच्चे अपने माता-पिता से ही बातें और व्यवहार करना सीखते है। ऐसे में अगर आप जो उनसे करवाना चाहते है उसके लिए जरूरी है कि आप भी उनके साथ वैसे ही पेश आए और गलती करने पर उन्हें समझाएं।

अच्छे काम पर ईनाम देना

हर बच्चे को अपने पेरेंट्स से और पेरेंट्स को अपने बच्चे से काफी कुछ उम्मीदें होती है। अगर आप बच्चे को कोई बात सीखाते है और बच्चा आपके सीखाए अनुसार ही चीजें करता है तो उसकी प्रंशसा करना ना भूले। कई बार बच्चे अच्छा काम करते है या फिर अपने माता पिता के अनुसार चीजें करने की कोशिश करते है लेकिन अक्सर माता पिता अपने बच्चे द्वारा किए गए एफर्ट्स को नहीं देखते। अगर आप भी ऐसी भूल कर रहे है तो थोड़ा संभल जाए। जब भी आपका बच्चा कोई अच्छा काम करे तो उसे छोटा मोटा उपहार दे। इससे बच्चे को काम करने में और ज्यादा मन लगेगा और वह अगली बार पहले से ज्यादा मन लगाकर काम करने की कोशिश करेगा।

अनुशासन में रहना सीखाएं

बच्चों को बढ़ती उम्र के साथ अनुशासन में रखना बेहद जरूरी होता है। उन्हें शुरूआत से ही बताए कि घर के कुछ नियम है और इसका पालन करना हर किसी के लिए जरूरी है। लेकिन इन नियमों को बनाते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि जो भी आप नियम बना रहे है वह ना तो ज्यादा सख्त हो और ना ही नरम, आप चाहे तो नियमों में रोजाना के कामों को शामिल कर सकते है। जैसे सुबह उठकर बिस्तर सही करना, बैग तैयार करना, खुद के खिलौनों को सही जगहों पर व्यवस्थित तरीके से रखना और पढ़ाई का समय तय करना। इससे धीरे धीरे बच्चा डेली रूटीन की चीजों को फॉलों करने लग जाएगा।

सख्ती की जगह शांति से समझाना

अगर आप बच्चे को कोई बात समझाना चाहते है तो उस दौरान सख्त व्यवहार की जगह शांति और प्यार से समझाए। आपके जरूरत से ज्यादा सख्त और गुस्से से बच्चा भी गुस्सैल और जिद्दी बन सकता है। अगर बच्चे से कोई गलती होती है तो उस पर चिखने चिल्लाने की जगह आप शांति से उन्हें उनकी गलती के बारे में बताए और समझाएं।

यह भी पढ़ें : Weather Update: राजस्थान में बदलेगा मौसम का मिजाज और बिहार समेत इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग खबरें

जगदीप धनखड़ के बाद कौन होगा देश का अगला उपराष्ट्रपति? चुनाव आयोग हुआ एक्टिव?

संसद मानसून सत्र : आज पेश हो सकता है स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल! केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख भाई मांडविया पेश करेंगे बिल!

रोज़ाना पनीर खाना सेहत के लिए फायदेमंद या नुकसानदायक , जानिए एक्सपर्ट की राय

मानसून के मौसम में ये 5 जगहें किसी जन्नत से नहीं है कम, घूमने का जरूर बनाए प्लान

भारत में नदी क्रूज पर्यटन में वृद्धि, 2027 तक 51 नए सर्किट की योजना

Festivals In August: रक्षाबंधन से लेकर हरतालिका तीज तक, देखें अगस्त के व्रत-त्योहारों की लिस्ट

सावन महीने में इस दिन है नाग पंचमी, जानिए क्यों और कैसे करें नागों की पूजा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज