नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Parenting Tips for Child: क्या आपके बच्चे में भी बढ़ने लगी है चिड़चिड़ेपन की आदत, तो ऐसे करें सुधार

Parenting Tips for Child: आजकल माता पिता दोनों वर्किंग होते है और ऐसे में बच्चों को अधिकतर (Parenting Tips for Child) समय अकेले या फिर घर के दूसरे लोगों के साथ गुजरता है। लेकिन जो पर​वरिश माता पिता द्वारा की...
01:38 PM Apr 18, 2024 IST | Juhi Jha

Parenting Tips for Child: आजकल माता पिता दोनों वर्किंग होते है और ऐसे में बच्चों को अधिकतर (Parenting Tips for Child) समय अकेले या फिर घर के दूसरे लोगों के साथ गुजरता है। लेकिन जो पर​वरिश माता पिता द्वारा की जा सकती है वह कोई ओर पूरा नहीं कर सकता। काम की वजह से अक्सर माता पिता को अपने बच्चे के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाता और इस दौरान बच्चे की सही परवरिश करने में उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है जिसमें से एक बच्चे का बढ़ता चिड़चिड़ा व्‍यवहार होता है।

अक्सर बच्चे छोटी छोटी बातों पर चिड़ जाते है या फिर वह उन बातों को इग्नोर करने लगते है और पेरेंट्स द्वारा किसी काम को लेकर ज्यादा दबाव बनाने पर गुस्सा और चिल्लाने लगते है। अगर आपके बच्चे में भी लगातार चिड़चिड़ापन बढ़ रहा है तो आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे है जिससे आप आसानी से अपने बच्चे के चिड़चिड़ेपन के व्यवहार को कम कर सकते है।

फीलिंग्स को एक्सप्रेस करना

एक्सपर्ट की मानें तो कई बार बच्चे अपनी बात सही तरीके से बताने में असमर्थ होते है जिसकी वजह से वह चिड़चिड़े से रहने लगते है। ऐसे में आप उन्हें अपनी ​फीलिंग्स को शेयर करना सिखाएं इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि घर का माहौल अच्छा हो और आप बच्चे के मन में विश्वास ​जगाए कि उनकी बातों को आप समझते है। जिससे बच्चा बिना किसी हिचक व डर के अपनी बात बोल सके।

बच्चों की हर जिद्द को ना मानें

कई बार बच्चों के चिड़चिड़ेपन को दूर करने के लिए या गुस्से को शांत करने के लिए मा​ता पिता उनकी हर मांग पूरी कर देते है। उन्हें लगता है कि इससे बच्चा शांत हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं होता है बच्चे की हर मांग को पूरा करने से बच्चा पहले से ज्यादा जिद्दी और गुस्सैल बनता चला जाता है और कई बार उनकी मांग ना पूरी होने पर वह अपने आपको नुकसान भी पहुंचाने लगते है। ऐसी परिस्थिति में बच्चे क्या सही और क्या गलत है इस बारे में सिखाना जरूरी हैं।

शांत करने के लिए अपनाएं ये तरीके

कई बार बच्चे अपनी बात मनवानें के लिए चीजों को फेंकने लगते है ऐसे में आप उन्हें सिखाए कि वो कुछ ऐसा करे जिससे उन्हें अच्छा महसूस हो। इसके लिए वह कलरिंग कर सकते है या फिर बुक पढ़ना, खिलौनों से खेलना चाहिए। इससे बच्चे का दिमाग डिस्‍ट्रैक्‍ट होगा और शांत होने पर उन्हें उनकी गलतियों के बारे में प्यार से बताए।

यह भी पढ़े:मीन राशि में बुध का उदय, इन राशियों के जिंदगी में खड़ा कर देगा तूफान

Tags :
child irritability behaveChildrenEasy TipslifestyleParenting for ChildParenting IssuesParenting tipsParenting Tips for child

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article