Holi Milan in Lucknow: लखनऊ में होली मिलन का हुआ आयोजन, मेयर सुषमा खडकवाल थीं मुख्य अतिथि
Holi Milan in Lucknow: राजधानी लखनऊ में बीते रविवार होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। लखनऊ कैंसर इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर और समाज सेविका डॉ निर्मला पंत ने इस होली मिलन का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लखनऊ...
08:40 PM Mar 18, 2024 IST
|
Preeti Mishra
Holi Milan in Lucknow: राजधानी लखनऊ में बीते रविवार होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। लखनऊ कैंसर इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर और समाज सेविका डॉ निर्मला पंत ने इस होली मिलन का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लखनऊ की मेयर सुषमा खडकवाल थीं। होली मिलन के इस कार्यक्रम में राजधानी लखनऊ (Holi Milan in Lucknow) की कई नामचीन महिलाओं ने हिस्सा लिया।
मेयर सुषमा खडकवाल ने नागरिकों को अपने संदेश में, आशा व्यक्त की कि होली शांति और भाईचारे को बढ़ावा देगा और लोग अपने मतभेदों को भूल जाएंगे और त्योहार की भावना में एक-दूसरे को गले लगाएंगे। उन्होंने आगे अपील की कि लोगों को होली इसी सच्ची भावना के साथ मनानी चाहिए और कोई अशांति नहीं फैलानी चाहिए। उन्होंने (Holi Milan in Lucknow) महिलाओं से होली में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील भी की।वहीँ डॉ निर्मला पंत ने महिलाओं को बड़ी संख्या में होली मिलन कार्यक्रम (Holi Milan in Lucknow) में आने के लिए सभी का धन्यवाद किया और सभी को होली की शुभकामनाएं प्रेषित किया।इस अवसर पर महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की बधाई दी। कार्य्रकम (Holi Milan in Lucknow) को होली गायिका आशा रावत ने अपने शानदार होली गीतों से एकदम माहौल को फगुआ से रंग दिया। महिलाओं की होली गीतों की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। होली मिलन कार्यक्रम में सभी होली के रंग में डूबे नजर आये। उपस्थित महिलाओं ने गुलाल खेलने के साथ-साथ ठंडाई और तरह-तरह के पकवानों का खूब मजा लिया।इस मौके पर मेयर के अतिरिक्त, वरिष्ठ पत्रकार सुनीता ऐरन, होली गायिका आशा रावत, दीप्ति जोशी, विमल पंत, नीरू पंत, लता जोशी, पूनम कंवल, हरितिमा पंत, रूपाली जी, हेमा जोशी, माया यादव, अरुणा उपाध्याय सहित लखनऊ की कई गणमान्य महिलाएं उपस्थित थीं।यह भी पढ़ें: Vitamin D Deficiency: इस विटामिन की कमी से हो सकता है शरीर में दर्द, इन फ़ूड आइटम्स को करें डाइट में शामिल