• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बाल दिवस के खास मौके पर अपनों को भेजें ये स्पेशल मैसेज, कोट्स और फोटोज...

Happy Childrens Day 2025 Wishes: 14 नवंबर का दिन भारत के इतिहास में काफी महत्वपूर्ण है। इस दिन देशभर में बाल दिवस के रूप में कई कार्यक्रम आयोजित होते हैं। खासकर स्कूल और कॉलेज में इस दिन बड़ा ही उत्साह...
featured-img

Happy Childrens Day 2025 Wishes: 14 नवंबर का दिन भारत के इतिहास में काफी महत्वपूर्ण है। इस दिन देशभर में बाल दिवस के रूप में कई कार्यक्रम आयोजित होते हैं। खासकर स्कूल और कॉलेज में इस दिन बड़ा ही उत्साह देखने को मिलता है। सोशल मीडिया के इस जमाने में आजकल लोग अपने परिवारजनों, दोस्तों और टीचर्स को बाल दिवस की शुभकामनाएं के रूप में मैसेज, कोट्स, फोटोज भेजते हैं। इस दिन के महत्व को समझते हुए हम आपके लिए लेकर आए है बाल दिवस के मौके पर खास संग्रह...

Happy Childrens Day 2025 Wishes

पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती

बता दें पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाई जाती है। पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री थे। उनका बच्चों के प्रति काफी लगाव था, जिसके चलते पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को देशभर में बाल दिवस के रूप में हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिन स्कूलों और विभिन्न संस्थानों में बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, ताकि बच्चों के अधिकारों, शिक्षा और कल्याण के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।

Happy Childrens Day 2025 Wishes

Childrens Day Quotes in Hindi

1. बच्चों की हंसी से महकती है दुनिया,
उनकी मासूमियत में बसी है सच्ची खुशियां,
बाल दिवस पर संकल्प करें हम सभी,
हर बच्चे को मिले उसका हक और उसकी खुशियां।
बाल दिवस की शुभकामनाएं।

2. यह जो बचपन का जमाना है,
यह खुशियों का खजाना है,
लूज ले इसके हीरे-मोती,
इसे फिर लौटकर नहीं आना है।
हैप्पी चिल्ड्रेंस डे!

Happy Childrens Day 2025 Wishes

3. बचपन की हंसी, वो प्यारी सी बात,
बाल दिवस पर हो सबकी मुस्कान साथ
चाचा नेहरू की यादों में खो जाएं,
खुशियां हर दिल में फिर से समाएं.
हैप्पी चिल्ड्रेंस डे!

Childrens Day 2025 shayari

4. वो बचपन की अमीरी न जाने अब कहां खो गई,
वो दिन ही कुछ और थे जब बारिश के पानी में
हम कागज के जहाज चलाया करते थे।
हैप्पी बाल दिवस !

Happy Childrens Day 2025 Wishes

5. दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे अच्छा दिन,
दुनिया का सबसे हसीन पल,
सिर्फ बचपन में ही मिलता है,

हैप्पी बाल दिवस !

यह भी पढ़ें: Vivah Panchami 2025: 24 या 25 नवंबर, कब है विवाह पंचमी? जानें क्या होता है इस दिन

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज