नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

COVID 19 Sub Variant: कितना खतरनाक है JN.1 ? WHO ने कोविड के नए वैरिएंट को घोषित किया 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट'

COVID 19 Sub Variant JN.1: कोरोना वायरस (Coronavirus Updates) ने एक बार फिर दुनिया में खौफ बढ़ा दिया है। कोरोना का नया सब-वेरिएंट पूरी दुनिया में चिंता का विषय बन गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस संबंध में...
11:12 AM Dec 20, 2023 IST | Prerna
COVID 19 Sub Variant JN.1: कोरोना वायरस (Coronavirus Updates) ने एक बार फिर दुनिया में खौफ बढ़ा दिया है। कोरोना का नया सब-वेरिएंट पूरी दुनिया में चिंता का विषय बन गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस संबंध में...

COVID 19 Sub Variant JN.1: कोरोना वायरस (Coronavirus Updates) ने एक बार फिर दुनिया में खौफ बढ़ा दिया है। कोरोना का नया सब-वेरिएंट पूरी दुनिया में चिंता का विषय बन गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है और कोरोना के नए सब-वेरिएंट JN.1 को 'वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' के रूप में वर्गीकृत किया है। JN.1 को पहले इसके मूल जीनस, BA.2.86 के भाग के रूप में वर्गीकृत किया गया था। लेकिन अब सर्दी शुरू होते ही इस संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है. इसलिए, इसे अलग से वर्गीकृत किया गया है।

WHO ने भी कहा है कि इससे लोगों को कोई खतरा नहीं है. WHO ने कहा है, "अब तक देखे गए मरीजों और स्थितियों को देखते हुए, JN.1 स्वास्थ्य जोखिम नहीं है। मौजूदा वैक्सीन इस वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी है और मरीजों के लिए इससे उबरने में फायदेमंद है।"

WHO लगातार दुनिया भर के हालात की समीक्षा कर रहा है. WHO ने जनता के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है. इसमें कहा गया है कि लोगों को भीड़-भाड़ वाली, बंद या कम हवादार जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही, जितना संभव हो दूसरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

संयुक्त राष्ट्र एजेंसी का कहना है कि मौजूदा कोरोना वायरस टीके JN.1 और कोविड-19 वायरस के अन्य प्रकारों के कारण होने वाली गंभीर बीमारी और मृत्यु से बचाते हैं। WHO ने स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सा संबंधी सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. स्वास्थ्य कर्मियों को मास्क का प्रयोग करने को कहा गया है. कोविड पॉजिटिव मरीजों का इलाज पीपीई किट से करने और वेंटिलेटर की सुविधा बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना के 11 नए मरीज

महाराष्ट्र में मंगलवार (19 दिसंबर) को कोरोना संक्रमण (Maharashtra Coronavirus Updates) के 11 नए मरीज मिले हैं. इनमें से आठ अकेले राजधानी मुंबई में पाए गए। अब तक 35 कोरोना मरीज पंजीकृत हो चुके हैं। इनमें से 27 सिर्फ मुंबई (मुंबई कोरोनावायरस) में पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मुंबई में 27, पुणे में 2 और कोल्हापुर में एक मरीज सक्रिय है। होम आइसोलेशन में 23 मरीज हैं। एक मरीज अस्पताल में आइसोलेशन में है, आईसीयू में भर्ती है।

गुजरात में दो मरीज

अहम बात यह है कि दक्षिण भारत की यात्रा कर लौटीं दो महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। गुजरात के गांधीनगर में रहने वाली दो कोरोना पॉजिटिव महिलाओं को घर पर ही क्वारनटीन कर दिया गया है. केरल में JN.1 मामले पाए जाने के बाद दक्षिण भारत से लौटने वाले लोगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसलिए, गुजरात की दो महिलाओं के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं। दोनों महिलाओं में पिछले दो दिनों से सर्दी-खांसी के लक्षण पाए गए थे। 57 और 59 साल की कोरोना पॉजिटिव महिलाओं को वैक्सीन की दो खुराकें मिल चुकी हैं।

यह भी पढे़ं – Heart And Blood Vessel Disease: पिछले 32 सालों में इन बीमारियों से होने वाली मौतों में 60 फीसदी का इजाफा, हर उम्र के लोग हो रहे शिकार

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें। 

Tags :
CoronavirusCovid-19GujarathealthJN. 1 VariantJN.1MaharashtraMumbai CoronavirusPrernaVariants of InterestWHOWHO On JN.1 VariantWorld Corona UpdateWorld Health Organisation

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article