Friday, July 25, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सेहत के लिए किसी खजाने से कम नहीं है 'कड़वा' करेला, नियमित सेवन से मिलते हैं ये फायदे

स्वाद में कड़वा करेला सेहत के लिहाज से बेहद फायदेमंद माना जाता है। आइए आपको इस खाने का फायदों के बारे में बताते हैं।
featured-img

करेला सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह स्वाद में भले ही कड़वा हो, लेकिन कई बीमारियों को दूर करने में कारगर होता है। जी हां, दरअसल करेले में कुछ ऐसे औषधीय गुण होते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करता है, वजन कम करता है, डायबिटीज को कंट्रोल करता है, साथ ही बॉडी का पाचन तंत्र दुरुस्त करता है। इस आर्टिकल में हम आपको करेले खाने से मिलने वाले हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानकर आप भी आज से ही करेले खाना शुरू कर देंगे।

करेले में होते हैं ढेर सारे औषधीय गुण

बता दें कि करेला गुणों की खान होता है, इसमें फाइबर, प्रोटीन और एंटीऑक्सिडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। साथ ही यह आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम, विटामिन-C और B का भी अच्छा सोर्स होता है। इसके अलावा, इसमें चरेंटिन और पोलिपेप्टाइड-P जैसे कंपाउंड होते हैं, जो इंसुलिन की तरह काम करते हैं।

करेला खाने के फायदे

करेला खाने की ढेर सारे फायदे होते हैं, जो निम्न प्रकार हैं-

वेट लॉस करने में मददगार

जो लोग बढ़ते वजन की समस्या से परेशान हैं, उनके लिए करेला बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। जी हां, दरअसल करेले में कैलोरी बहुत कम मात्रा में होती है, वहीं इसमें फाइबर भरपूर मात्रा में होता है। ऐसे में करेले को खाने से देर तक पेट भरा रहता है, जिससे आप ओवरईटिंग से बच जाते हैं। वहीं, करेला मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है, जिससे एक्स्ट्रा कैलोरी पिघल जाती है और वेट कंट्रोल में रहता है।

पाचन तंत्र को करे दुरुस्त

करेला खाने से पाचन तंत्र भी मजबूत होता है। दरअसल, करेले में मौजूद फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट डाइजेशन को बेहतर करते हैं। जिन लोगों को गैस और कब्ज की शिकायत रहती है, उनके लिए करेले का सेवन काफी फायदेमंद हो सकता है।

ब्लड शुगर करे कंट्रोल

डायबिटीज के पेशेंट्स के लिए करेला बेहद फायदेमंद होता है। करेले में चरेंटिन और पोलिपेप्टाइड-P नामक कंपाउंड होते हैं, जो इंसुलिन की तरह काम करते हैं। इससे शुगर लेवल कंट्रोल होता है, जो टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है। इसके अलावा, करेला खाने से हार्ट हेल्थ अच्छी होती है, स्किन के लिए फायदेमंद होता है, साथ ही यह इम्यूनिटी भी बढ़ाता है।

ये भी पढ़ें

ट्रेंडिंग खबरें

Katarniya Ghat: रोमांचक ट्रिप के लिए बेस्ट है कतर्नियाघाट, यहां दिखेंगे डोल्फिन से लेकर बंगाल टाइगर तक

Monsoon Fashion: बारिश के मौसम में आपके ऑउटफिट का ये सेन्स लोगों के उड़ा देगा होश

Destination wedding: भारत में ये 5 जगहें शादी के लिए हैं पहली पसंद

जस्टिस वर्मा के खिलाफ आज आ सकता है महाभियोग! लोकसभा में पेश होगा प्रस्ताव- सूत्र

Dehydration Symptoms: शरीर में ये लक्षण पानी की कमी के हैं संकेत, भूलकर भी ना करें नज़रअंदाज़

Hariyali Teez 2025: हरियाली तीज़ में भूलकर भी ना करें ये 5 काम , वरना लगेगा पाप

रक्षाबंधन में पहली राखी चढ़ाई जाती है ईश्वर को, जानिए क्यों ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज