Saturday, July 26, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

गर्मियों में गन्ने का जूस या नारियल पानी, जानें कौन-सी ड्रिंक है बेहतर

यहां हम आपको नारियल पानी और गन्ने के जूस के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं कि गर्मियों के लिए क्या बेहतर होता है।
featured-img

गर्मियों से राहत पाने के लिए हर किसी को ऐसी ड्रिंक की तलाश रहती है, जो गर्मी को शांत करने के साथ-साथ हेल्दी और टेस्टी भी हो। नारियल पानी और गन्ने का जूस ऐसी ही ड्रिंक्स हैं, जिनके अपने-अपने गुण हैं। ये दोनों ही ड्रिंक्स गर्मी को शांत कर एनर्जी जगाते हैं और मूड को रिफ्रेश कर देते हैं। हालांकि, हर किसी को यह कन्फ्यूजन रहता है कि सेहत के लिहाज से गन्ने का रस अच्छा होता है या फिर नारियल पानी। इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने के लिए जा रहे हैं कि आप गर्मी से राहत पाने और हेल्दी रहने के लिए कौन सी ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं।

गन्ने के जूस के फायदे

गन्ने का जूस मीठा और गाड़ा होता है। यह प्राकृतिक सुक्रोज से भरपूर होता है। इसीलिए इसका सेवन करने से तुरंत एनर्जी मिलती है। अगर आपका ब्लड शुगर लेवल लॉ हो गया है या फिर आप सुस्त महसूस कर रहे हैं, तो गन्ने के रस का सेवन आपको तुरंत एनर्जी देता है। इसके अलावा कैलोरीज, शुगर, पोटैशियम, आयरन और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर गन्ने का रस पाचन तंत्र के लिए अच्छा होता है, जो आपको डिहाइड्रेशन से बचाता है। साथ ही स्किन को ग्लोइंग बनाता है।

नारियल पानी के फायदे

नारियल पानी एक हेल्दी ड्रिंक होती है, जो बॉडी में पानी की पूर्ति के लिए बेहद फायदेमंद होती है। यह काफी हल्का और मिनरल्स से भरपूर होता है। इसमें इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं, जो शरीर को हाइड्रेट रखते हैं। पोटैशियम, सोडियम, मैग्नीशियम और लॉ शुगर वाला नारियल पानी हार्ट, किडनी और स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है।

गर्मियों में नारियल पानी या गन्ने का जूस, किसका करें सेवन

अगर आप तुरंत एनर्जी चाहते हैं, तो इसके लिए गन्ने का जूस पिएं। तो अगर आप गर्मी से परेशान हैं और थकान महसूस कर रहे हैं, तो गन्ने का जूस बेस्ट रहेगा। हालांकि, अगर आप कुछ हल्का ट्राई करना चाहते हैं, तो नारियल पानी पी सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

ट्रेंडिंग खबरें

कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, नजफगढ़ के मित्राऊं गांव से दबोचा गया अपराधी

UP Tourism: उत्तर प्रदेश में 2028 तक पर्यटकों की संख्या 80 करोड़ तक पहुंचने की संभावना

नकली कीटनाशक के लेकर केंद्रिय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान हुए सख्त, 'किसी भी हालत में नकली कीट बिकने नहीं पाएं'

PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज, ऐसा करने वाले और दूसरे पीएम

Cholestrol Control: बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल की समस्या को दूर करने में मददगार है ये घरेलू तरीके

राजस्थान के झालावाड़ में बड़ा हादसा, सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 7 बच्चों की मौत

इस दिन मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज