Friday, July 4, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Banana Shake For Health: क्या आपको पता है बनाना शेक पीना आपके स्वास्थ्य के लिए हो सकता है, हानिकारक

केले का शेक सहित के लिए काफी फायदेमंद मन जाता है। इसलिए बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर कोई बनाना शेक पीता है।
featured-img
Banana Shake For Health

Banana Shake For Health : केले का शेक सहित के लिए काफी फायदेमंद मन जाता है। इसलिए बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर कोई बनाना शेक पीता है। जिम जाने वाले लोगों के लिए तो बनाना शेक बहुत महत्व रखता है। कुछ लोग सुबह-सुबह चाय या काफी की जगह पर केले का शेक पीना पसंद करतें हैं। पीने में काफी स्वादिष्ट लगने वाला ये शेक सेहत के लिए सही नहीं होता है। जी हाँ आपको जानकर हैरानी होगी पर केले को शेक को सेहत के लिए कुछ मामलों में नुकसानदायक मन जाता है।

केला और दूध दोनों काफी पौष्टिक होते हैं। लेकिन इनका कॉम्बिनेशन अच्छा नहीं माना जाता है। केले को दूध के साथ मिक्स करने पर बहुत से नुकसान हो सकते हैं।

वजन बढ़ना

केले दूध का सेवन करने से वजन बढ़ता है। अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको केले का शेक नहीं पीना चाहिए। इससे आपका वजन कम तो नहीं होगा बल्कि बढ़ने लगेगा। केले के शेक में कैलोरी की मात्रा अधिक होती है, अगर इसे फुल-फैट दूध, चीनी या आइसक्रीम के साथ बनाया जाने पर यह आपके वजन में बढ़ोतरी कर सकता है।

ब्लड शुगर होता है अनियंत्रित

डायबिटीज या इंसुलिन रेसिस्टेंस की शिकायत वाले लोगों को केले के शेक से दूरी बनाए रखनी चाहिए। केले में नेचुरल शुगर होती है। जब बनाना शेक बनाने के लिए इसे दूध के साथ ब्लेंड करके पिया जाता है, तो यह शुगर ब्लडस्ट्रीम में तेजी से अब्जॉर्ब हो जाती है। जिसके कारण ब्लड शुगर लेवें अनियंत्रित होता है साथ ही इसे स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

पाचन से जुडी समस्या

केले का शेक ज्यादा मात्रा में और लगातार पीने से पाचन से जुडी समस्याएं होने लगती है। केले में फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। जब लोग जरूरत से ज्यादा केले का शेक पीते हैं तो उन्हें ब्लोटिंग, गैस या कब्ज की शिकायत हो सकती है। लैक्टोज इनटॉलरेंट लोगों को केला दूध के साथ मिक्स करके बिलकुल भी नहीं पीना चाहिए। केले का अधिक मात्रा में सेवन करने से कब्ज, ब्लोटिंग जैसी प्रॉब्लम्स होने की संभावना रहती है।

ये भी पढ़ें :

ट्रेंडिंग खबरें

15,000+ MW क्षमता के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी फर्म

India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Hanuman Worship: रोज़ाना हनुमान कवच पढने से अकाल मृत्यु का हटता है भय

Shirdi Trip: शिरडी जाने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को बिल्कुल ना करें मिस

Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज