• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

चेहरे पर ठंडी दही लगाने से आपको मिलेगी ग्लोइंग स्किन, इस तरीक से करें अप्लाई

आजकल हर कोई चेहरे पर अच्छा ग्लो चाहता है, इसलिए वो सोशल मीडिया पर सेल्फी पोस्ट करने से नहीं हिचकिचाते।
featured-img
Curd For Skin

Curd For Skin: आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और हर कोई चेहरे पर अच्छा ग्लो चाहता है, इसलिए वो सोशल मीडिया पर सेल्फी पोस्ट करने से नहीं हिचकिचाते। लेकिन आजकल की तेज धूप, गर्मी और दूसरी परेशानियां चेहरे का ग्लो छीन लेती हैं और उसे वापस पाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन घर में फ्रिज में रखा दही इस मामले में आपके बहुत काम आ सकता है। क्योंकि अच्छी सेल्फी के लिए चेहरे पर नेचुरल ग्लो होना जरूरी है और नेचुरल ग्लो महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स से नहीं बल्कि दही जैसी नेचुरल चीजों से आता है। आइए इस लेख में जानते हैं चेहरे पर दही लगाने का सही तरीका और इसके फायदे।

फ्रिज में रखा दही त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है?

आपके फ्रिज में रखा दही आपके लिए बेहद खास और फायदेमंद है, इसका सही तरीके से इस्तेमाल आपके लिए भी काफी फायदेमंद हो सकता है। वैसे तो आप सामान्य दही भी लगा सकते हैं, लेकिन फ्रिज में रखा ठंडा दही चेहरे को ठंडक के साथ-साथ अन्य फायदे भी पहुंचाता है, जिससे कई फायदे मिलते हैं।

चेहरे पर ठंडी दही लगाने के क्या फायदे हैं?

अगर आप दिन में दो से तीन बार फ्रिज में रखी ठंडी दही को अपने चेहरे पर लगाते हैं तो चेहरे की त्वचा को गर्मी से राहत मिलती है और साथ ही इससे कई अन्य फायदे भी मिलते हैं, जिनमें से पहला है चेहरे की त्वचा की चमक और रूखापन दूर होना।

इसे लगाने का सही तरीका क्या है?

चेहरे पर लगाने से पहले दही को कम से कम 20 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें और फिर लगाने के लिए निकाल लें। चेहरे को धोए या गीला किए बिना इसे अपने चेहरे पर लगाएं और फिर हल्के हाथों से मसाज करते रहें। कम से कम 10 मिनट तक उंगलियों से चेहरे के सभी हिस्सों पर मसाज करते रहें।

चेहरे पर दही को कितनी देर तक लगाना चाहिए?

जब आप कम से कम 10 मिनट तक दही से अपने चेहरे की मसाज कर लें तो इसे तुरंत न धोएँ बल्कि इसे कम से कम 10 से 15 मिनट तक त्वचा पर लगा रहने दें और इसे हाथ न लगाएँ। इसके बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें और कॉटन के कपड़े से हल्के से पोंछ लें।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज