Thursday, July 24, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Mob Lynching: हरियाणा में गोमांस खाने के शक में बंगाली मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, 5 गोरक्षक गिरफ्तार

 Mob Lynching: हरियाणा के चरखी दादरी जिले में एक गंभीर मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। पश्चिम बंगाल से मजदूरी करने आए एक व्यक्ति की कथित गोरक्षकों ने गोमांस खाने के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना...
featured-img

 Mob Lynching: हरियाणा के चरखी दादरी जिले में एक गंभीर मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। पश्चिम बंगाल से मजदूरी करने आए एक व्यक्ति की कथित गोरक्षकों ने गोमांस खाने के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना 27 अगस्त को हुई और पुलिस ने 31 अगस्त को इसकी जानकारी दी। हत्या के आरोप में 2 नाबालिगों समेत 5 गोरक्षक गिरफ्तार किए गए हैं। इस घटना की जांच जारी है और अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि मृतक ने वास्तव में गोमांस खाया था या नहीं।

चरखी दादरी के बाढड़ा क्षेत्र का मामला

पुलिस के अनुसार, चरखी दादरी के बाढड़ा क्षेत्र के गांव हंसावास खुर्द के पास बनी झुग्गियों में मंगलवार को प्रतिबंधित मांस मिला था। कथित गोरक्षकों को किसी ने यह जानकारी दी कि यह मांस गाय का है और साबिर मलिक नामक व्यक्ति तथा उसके साथियों ने इसे खा लिया है। साबिर मलिक पश्चिम बंगाल का निवासी था और चरखी दादरी में मजदूरी करता था। गोरक्षक दल के सदस्य अभिषेक, रविंदर, कमलजीत, साहिल और मोहित ने साबिर और उसके साथियों को एक दुकान पर बुलाया, जहाँ पर उन्होंने साबिर को पकड़ लिया और गोमांस खाने के संबंध में पूछताछ किए बिना उसे डंडों से बुरी तरह पीटा।

ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express : PM मोदी ने 3 वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, जानें इनके रूट और टाइमिंग

पीट-पीटकर कर दी हत्या

साबिर को बहुत बुरी तरह पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद, गोरक्षकों ने झुग्गियों में मिले मांस के साथ साबिर और उसकी बस्ती की 4 महिलाओं समेत कुल 6 लोगों को पुलिस के हवाले किया। बाद में साबिर की मौत हो गई। बाढड़ा पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें दो नाबालिग किशोर भी शामिल हैं।

घटना की वजह से खडा हुआ राजनीतिक विवाद 

इस मॉब लिंचिंग की घटना ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। विपक्षी दलों ने इस मामले को भाजपा सरकार के खिलाफ एक मुद्दा बना दिया है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने भाजपा सरकार की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए हैं और इसे हिंदू बनाम मुस्लिम का मुद्दा बनाने की कोशिश की जा रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस मुद्दे को अपने राज्य के नागरिक की हत्या के संदर्भ में उठाने की तैयारी कर सकती हैं। इस प्रकार, यह मामला भाजपा के लिए चुनाव प्रचार के दौरान एक कठिन चुनौती बन सकता है।

ट्रेंडिंग खबरें

जगदीप धनखड़ के बाद कौन होगा देश का अगला उपराष्ट्रपति? चुनाव आयोग हुआ एक्टिव?

संसद मानसून सत्र : आज पेश हो सकता है स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल! केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख भाई मांडविया पेश करेंगे बिल!

रोज़ाना पनीर खाना सेहत के लिए फायदेमंद या नुकसानदायक , जानिए एक्सपर्ट की राय

मानसून के मौसम में ये 5 जगहें किसी जन्नत से नहीं है कम, घूमने का जरूर बनाए प्लान

भारत में नदी क्रूज पर्यटन में वृद्धि, 2027 तक 51 नए सर्किट की योजना

Festivals In August: रक्षाबंधन से लेकर हरतालिका तीज तक, देखें अगस्त के व्रत-त्योहारों की लिस्ट

सावन महीने में इस दिन है नाग पंचमी, जानिए क्यों और कैसे करें नागों की पूजा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज