Gwalior Road Accident: ग्वालियर में रफ़्तार का कहर, ट्रैक्टर से टकराई फॉर्च्यूनर कार, 5 की मौत

Surya Soni
Published on: 16 Nov 2025 10:49 AM IST
Gwalior Road Accident: ग्वालियर में रफ़्तार का कहर, ट्रैक्टर से टकराई फॉर्च्यूनर कार, 5 की मौत
X
Gwalior Road Accident: ग्वालियर झांसी हाइवे पर एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा हो गया। हाईवे पर अलसुबह एक फॉर्च्यूनर कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि फॉर्च्यूनर कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। हादसा ग्वालियर के मालवा कॉलेज के सामने उस समय हुआ।

घटना की जानकारी के तुरंत बाद पहुंची पुलिस

बता दें ग्वालियर झांसी हाइवे पर यह भीषण सड़क हादसा सामने आया है। रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से फॉर्च्यूनर कार पीछे से टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही झांसी रोड थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

सड़क पर लगा लंबा जाम

बता दें ग्वालियर झांसी हाइवे पर हुए इस हादसे को देखकर लोगों की रूह काँप गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दूर तक इसकी आवाज़ सुनाई दी। हादसे के बाद हाइवे पर लोगों की भीड़ लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस दौरान जाम हटवाया, जिससे ट्रैफिक शुरू हुआ।

मालवा कॉलेज के सामने हुआ हादसा

बता दें ट्रैक्टर और फॉर्च्यूनर कार का ये हादसा सुबह करीब 5:30 से 6 बजे के बीच मालवा कॉलेज के सामने हुआ। सभी मृतक ग्वालियर के निवासी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे सभी झांसी से एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। जैसे ही कार मोड़ पर पहुंची, रेत से भरी ट्रॉली अचानक सामने आ गई। ये भी पढ़ें: दिल्ली: लाल किले के पास भीषण धमाका, 8 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा गाड़ियां जलीं
Surya Soni

Surya Soni

Next Story