Govinda Health Update: अभिनेता गोविंदा की अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती

Surya Soni
Published on: 12 Nov 2025 7:54 AM IST
Govinda Health Update: अभिनेता गोविंदा की अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती
X
Govinda Health Update: पिछले कुछ दिनों से सिनेमा जगत के लिए अच्छी खबर नहीं है। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र पिछले काफी समय से हॉस्पिटल में भर्ती है। उनकी तबियत काफी नाजुक बनी हुई है। लेकिन इस बीच बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा को भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोविंदा को मंगलवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभिनेता मंगलवार को अपने घर में अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

गोविंदा की हालत में हुआ सुधार

बता दें मंगलवार देर रात अभिनेता गोविंदा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक गोविंदा मंगलवार को रात 8.30 बजे अचानक बेहोश हो गए। इसके बाद उनको देर रात फिर असहज महसूस हुआ तो फिर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। फिलहाल डॉक्टर्स ने गोविंदा के कई टेस्ट किए हैं। बताया जा रहा है कि फिलहाल वह ठीक हैं। गोविंदा फिलहाल डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और जल्दी ही उनका हेल्थ अपडेट जारी किया जाएगा।

धर्मेंद्र का हाल-चाल जानने पहुंचे थे अस्पताल

बता दें पिछले कई दिनों से धर्मेंद्र हॉस्पिटल में भर्ती हैं। सोमवार को उनकी तबियत ज्यादा गंभीर हो गई थी। उसके बाद बॉलीवुड जगत के तमाम बड़े स्टार उनका हाल-चाल जानने अस्पताल थे। अभिनेता गोविंदा भी धर्मेंद्र का हाल-चाल जानने ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वो थोड़े भावुक नज़र आ रहे थे। लेकिन अब उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर ने उनके फैंस को काफी चिंतित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Dharmendra Political Journey: ज्यादा लंबा नहीं चला धर्मेंद्र का पॉलिटिकल करियर, एक बार रहे सांसद
यह भी पढ़ें: Dharmendra-Hema Malini Love Story: हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने अपनाया था इस्लाम धर्म
Surya Soni

Surya Soni

Next Story