जीमेल डेटा लीक से गूगल ने किया इनकार, जानें कंपनी ने क्या कहा..?

Surya Soni
Published on: 28 Oct 2025 4:12 PM IST
जीमेल डेटा लीक से गूगल ने किया इनकार, जानें कंपनी ने क्या कहा..?
X
Gmail passwords leaked: सोशल मीडिया के जमाने में डाटा को सुरक्षित रखना कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती होती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी डाटा चोरी में 18.3 करोड़ से ज्यादा जीमेल पासवर्ड ऑनलाइन लीक होने की खबरों का सिलसिला सुनने को मिला। दुनियाभर के लोगों में इस खबर के बाद हड़कंप देखने को मिला। हालांकि अब गूगल ने इसको लेकर अपना बयान जारी किया हैं। जानें गूगल कंपनी ने क्या कहा..?

जीमेल अकाउंट्स में डेटा लीक की खबरें झूठी हैं: गूगल

गूगल की तरफ से उनके अधिकारियों ने लाखों जीमेल अकाउंट्स के पासवर्ड लीक होने के आरोपों से इनकार किया है। गूगल की तरफ से एक्स पर लिखा, "लाखों जीमेल अकाउंट्स में डेटा लीक की खबरें झूठी हैं। जीमेल का सुरक्षा सिस्टम बहुत मजबूत है। इसलिए यूजर्स की सारी जानकारी सुरक्षित है।" गूगल ने यह भी बताया कि यह जीमेल पर कोई सीधा साइबर हमला नहीं है, बल्कि 'इन्फोस्टीलर' डेटाबेस के बारे में गलतफहमी इन झूठे दावों का कारण हो सकती है।

यूजर्स का डेटा सुरक्षित है: गूगल

आजकल हर कोई गूगल के जीमेल अकाउंट्स का इस्तेमाल करता हैं। गूगल के इस प्लेटफार्म पर आपकी सभी जानकारी सेव रहती हैं। ऐसे में जब जीमेल अकाउंट्स के डाटा लीक की चर्चा सुनने को मिली तो हर कोई हैरान रह गया। हालांकि इसको लेकर गूगल ने साफ़ कहा कि ''जीमेल की सुरक्षा मजबूत है और यूजर्स का डेटा सुरक्षित है। बेहतर सुरक्षा के लिए 2-स्टेप वेरिफिकेशन और पासकी का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

टू-स्टेप वेरिफिकेशन के फायदे..?

टू-स्टेप वेरिफिकेशन के फायदे यह हैं कि यह आपके खातों की सुरक्षा को कई गुना बढ़ा देता है। यह हैकर्स के लिए आपकी अनुमति के बिना आपके खातों में लॉग इन करना बहुत मुश्किल बना देता है, भले ही उनके पास आपका पासवर्ड हो। यह अनधिकृत पहुंच और डेटा उल्लंघनों को रोकने में मदद करता है, जिससे संवेदनशील जानकारी सुरक्षित रहती है। ये भी पढ़ें: भारतीय बाजार में लॉन्च हुए iPhone 17 Series के 4 नए फोन, जानें इनकी कीमत और फीचर्स
Surya Soni

Surya Soni

Next Story