G7 Summit में प्रधानमंत्री मोदी की वर्ल्ड लीडर्स के साथ मजबूत बॉन्डिंग, 10 घंटे के भीतर 12 द्विपक्षीय बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा

Amit
By Amit
Published on: 18 Jun 2025 2:32 PM IST
G7 Summit में प्रधानमंत्री मोदी की वर्ल्ड लीडर्स के साथ मजबूत बॉन्डिंग, 10 घंटे के भीतर 12 द्विपक्षीय बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा
X
G7 Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिन में तीन देशों के दौरे पर हैं। पीएम सबसे पहले साइप्रस पहुंचे, उसके कनाडा पहुंचे, जहां उन्होंने 51वें G7 शिखर सम्मेलन में शिरकत की। G7 समिट में शिरकत करने के बाद प्रधानमंत्री क्रोएशिया के लिए रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान G-7 की बैठक से हटकर भी शिखर सम्मेलन में आए विश्व के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक भी कीं। इस दौरान पीएम मोदी की वर्ल्ड लीडर्स के साथ मजबूत बॉन्डिंग देखने को मिली। कनाडा दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महज 10 घंटे के भीतर एक के बाद एक 12 द्विपक्षीय बैठकें कीं। आइए विस्तार से जानते हैं किन-किन देशों के साथ प्रधानमंत्री की बैठक हुई है। [caption id="attachment_92366" align="alignnone" width="1200"]
World Leaders in Canada[/caption] भारत कनाडा के बीच द्विपक्षीय वार्ता प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडा, मैक्सिको, जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, इटली, ब्रिटेन, फ्रांस, यूरोपीय संघ के राष्ट्रपतियों, प्रधानमंत्रियों, नेताओं और उच्चायुक्तों से मुलाकात की। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा करते हुए इसे वैश्विक प्रगति और सहयोग के लिए ब्रिज का निर्माण बताया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय बैठक हुई है। पीएम मोदी ने G-7 में निमंत्रण के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि मुझे 2015 के बाद फिर से कनाडा आने और यहां के लोगों से जुड़ने का अवसर मिला है। [caption id="attachment_92367" align="alignnone" width="1200"]
PM Narendra Modi PM Mark Carney[/caption] कनाडाई प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद क्या बोले PM मोदी? कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर लिखा, "प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ शानदार बैठक (PM Modi Meets World Leaders) हुई। जी-7 शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी के लिए उन्हें और कनाडा सरकार को बधाई दी। भारत और कनाडा लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के शासन में दृढ़ विश्वास से जुड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री कार्नी और मैं भारत-कनाडा मैत्री को गति देने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं। व्यापार, ऊर्जा, अंतरिक्ष, स्वच्छ ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिज, उर्वरक और अन्य क्षेत्र इस संबंध में अपार संभावनाएं प्रदान करते हैं।"
भारत-मैक्सिको के मधुर और ऐतिहासिक संबंधों को बढ़ावा देने पर जोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के कनानास्किस में 51वें G7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit 2025) के अवसर पर मैक्सिको की राष्ट्रपति डॉ. क्लौडियाशीन से मुलाकात की। यह दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात थी। दोनों पक्षों ने व्यापार, फार्मास्यूटिकल्स, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, डिजिटल नवाचार में सहयोग को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की और वैश्विक दक्षिण की प्राथमिकताओं सहित प्रमुख वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर साझा दृष्टिकोण अपनाए। प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मैक्सिको के समर्थन के लिए उसे धन्यवाद दिया। हम दोनों ही आने वाले समय में भारत-मैक्सिको संबंधों में अपार संभावनाएं देखते हैं, खासकर कृषि, अर्धचालक, महत्वपूर्ण खनिज, स्वास्थ्य सेवा और अन्य क्षेत्रों में। हमने लोगों के बीच आपसी संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की। उन्होंने मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिफर को भारत आने का न्योता भी दिया।
ऑस्ट्रेलिया के साथ इन मुद्दों पर चर्चा विदेश मंत्रालय के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने की बैठक में दोनों नेताओं ने ग्रीन हाइड्रोजन, जहाज निर्माण, प्रौद्योगिकी समेत व्यापार पर चर्चा की। उन्होंने अन्य क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति जताई।
इटली के साथ भारत की दोस्ती और मजबूत: PM मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर लिखा है, "प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Italy PM Giorgia Meloni), मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूँ। इटली के साथ भारत की दोस्ती और मजबूत होती जाएगी, जिससे हमारे लोगों को बहुत लाभ होगा!"
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के साथ बैठक भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ द्विपक्षीय बैठक की। जिसमें दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने वैश्विक दक्षिण की आवाज़ बनने के लिए भारत की प्रशंसा की।
कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति के साथ बैठक विदेश मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के कनानसकीस में 51वें G7 शिखर सम्मेलन के दौरान कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति ली जे-म्यांग से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने व्यापार और अर्थव्यवस्था, महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों, हरित हाइड्रोजन, जहाज निर्माण, संस्कृति और P2P के क्षेत्रों में साझेदारी के माध्यम से सहयोग के नए रास्ते तलाश कर विशेष रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की।
जापान के प्रधानमंत्री के साथ बैठक
पीएम नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ भी बैठक की है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा (Japan Prime Minister Shigeru Ishiba) के साथ गहन विचार-विमर्श। भारत और जापान विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने का जश्न भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के कनानसकीस में 51वें G7 शिखर सम्मेलन के दौरान जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, हरित और सतत विकास साझेदारी, हरित ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, नवाचार, शिक्षा और गतिशीलता के प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विकास पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जर्मनी की मजबूत एकजुटता और समर्थन के लिए चांसलर मर्ज़ को धन्यवाद दिया।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ अहम बातचीत पीएम नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ भी बातचीत हुई। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर लिखा है, "ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ एक असाधारण बातचीत हुई। भारत और ब्रिटेन के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं, जो व्यापार और वाणिज्य जैसे क्षेत्रों में हमारी प्रगति में झलकता है। हम इस अद्भुत दोस्ती को और भी गति देने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।"
ब्राजील के राष्ट्रपति से भी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के राष्ट्रपति से भी मुलाकात (PM Modi Meeting G7 Summit) की है। मुलाकात को लेकर प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया X पर लिखा है, "दो प्रिय मित्रों, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला के साथ शानदार बातचीत।" [caption id="attachment_92368" align="alignnone" width="1200"] PM Modi Meets World Leaders[/caption]
ये भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को PM मोदी की दो टूक, बोले- 'भारत ने न कभी मध्यस्थता स्वीकार किया और न करेगा, आतंकवाद पर व्यापार संभव नहीं'
ये भी पढ़ें: PM मोदी और मार्क कार्नी की अहम बैठक में बड़ा फैसला, उच्चायुक्तों की होगी बहाली
Amit

Amit

Next Story