India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

Amit
By Amit
Published on: 30 Jun 2025 6:03 PM IST
India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, ...कुछ शर्तें होंगी लागू
X
India US Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर बड़ा बयान दिया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि जल्द ही भारत के साथ व्यापारिक समझौता (Nirmala Sitharaman on India US trade deal) होने वाला है। इस मामले पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका के साथ ट्रेड डील के मामले पर सरकार के रुख को स्पष्ट कर दिया है। निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत, अमेरिका के साथ अच्छा समझौता जरूर करना चाहेगा, लेकिन इसको लेकर कुछ शर्तें भी होंगी।
ट्रेड डील को लेकर वित्त मंत्री ने क्या कुछ कहा है?
भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है, भारत में एग्रीकल्चर और डेयरी सेक्टर के लिए अभी निश्चित सीमाएं हैं। इस पर विचार जरूरी है। वित्त मंत्री से जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड डील पर दिए गए बयान को लेकर सवाल किया गया उन्होंने अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''हां क्यों नहीं, हम अच्छा समझौता करना चाहेंगे। लेकिन, इसको लेकर कुछ शर्तें भी होंगी।''
अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा था?
बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर स्थिति 8 जुलाई तक पूरी तरह साफ हो जाएगी। डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार, भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील (Donald Trump on India US trade deal) में आ रही सभी रुकावटें जल्द ही दूर हो सकती हैं। समझौते में आईटी, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज के अलावा ऑटोमोबाइल सेक्टर भी शामिल हो सकता है। व्हाइट हाउस में बिग ब्यूटीफुल इवेंट को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ उनका बहुत बड़ा समझौता होने जा रहा है।
अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी पर चलते हैं डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि अमेरिका सब देशों से समझौता (India US Trade Deal) नहीं करेगा, लेकिन भारत एक खास देश है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हम इंडिया के लिए खोलने जा रहे हैं।" उनके मुताबिक, कुछ ऐसे काम हो रहे हैं जो पहले कभी मुमकिन नहीं थे। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप हमेशा से 'अमेरिका फर्स्ट' पॉलिसी पर चलते हैं, लेकिन उन्होंने कई बार भारत के साथ अच्छे रिश्तों की भी बात की है।
ये भी पढ़ें: कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात
ये भी पढ़ें: India US Trade Deal: बिग ब्यूटीफुल इवेंट में डोनाल्ड ट्रंप ने दिए भारत के साथ बड़ी ट्रेड डील के संकेत
Amit

Amit

Next Story