नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

'ये है मोहब्बतें' फेम शिरीन मिर्जा की हुई गोद भराई, दोस्तों और पति के साथ डांस करती आईं नजर

हाल ही में, एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा की गोद भराई की रस्म हुई, जिसका उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। आइए आपको दिखाते हैं।
05:39 PM May 20, 2025 IST | Pooja
हाल ही में, एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा की गोद भराई की रस्म हुई, जिसका उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। आइए आपको दिखाते हैं।

फेमस टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा पर्सनल लाइफ में इस समय काफी खुश हैं। दरअसल, वह अपनी लाइफ में एक नए फेज की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि वह जल्द ही अपने पहले बेबी का वेलकम करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में, उनकी गोद भराई की रस्म हुई, जिसकी कुछ झलकियां सामने आई हैं।

शिरीन मिर्जा की गोद भराई की झलकियां आईं सामने

हाल ही में, शिरीन मिर्जा के लिए उनके परिवार ने बेबी शॉवर पार्टी होस्ट की, जिसका एक वीडियो 'मॉम टू बी' ने अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में शिरीन काफी खुश लग रही हैं। क्रीम कलर की ड्रेस पहने वह बेहद प्यारी लग रही थीं। उन्होंने 'मॉम टू बी' का टियारा लगाया हुआ था। हालांकि, यह उनका प्रेग्नेंसी ग्लो था, जिसने उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा दिए।

वीडियो में देखा जा सकता है कि शिरीन फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के गाने 'कोई मिल गया' पर लिप-सिंकिंग वीडियो बना रही हैं। वह गाने पर डांस करती भी दिखीं, जबकि उनके दोस्त भी एंजॉय करते हुए नजर आए। इस मौके पर शिरीन के पति हसन सरताज को भी देखा जा सकता है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ''एक रूम में बहुत सारा प्यार। बेबी और मैं ब्लेस्ड फील कर रही हूं।''

शादी के 4 साल बाद मां बनेंगी शिरीन

बता दें कि शिरीन मिर्जा ने साल 2021 में हसन सरताज संग जयपुर में निकाह किया था। अब, शादी के 4 साल बाद कपल पैरेंट्स बनने वाला है। शिरीन अपने इंस्टा अकाउंट से अक्सर अपनी प्यारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें, तो फिलहाल वह ब्रेक पर हैं। उन्हें 'ये है मोहब्बतें' में 'सिम्मी' का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Shirin MirzaShirin Mirza's baby showerShirin Mirza's husband's nameShirin Mirza's love storyShirin Mirza's marriageशिरीन मिर्जाशिरीन मिर्जा की गोद भराईशिरीन मिर्जा की लव स्टोरीशिरीन मिर्जा की शादीशिरीन मिर्जा के पति का नाम

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article